जयपुर

राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, रात के तापमान में गिरावट

- 6 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम, दिन में धूप के तीखे तेवर

2 min read
Oct 03, 2023
मौसम का आनंद लेते पर्यटक।

जयपुर. प्रदेश में मानसून के बाद अब गुलाबी सर्दी दस्तक देने लगी है। रात के तापमान में हो रही गिरावट से सुबह शाम में हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। हालांकि अब भी दिन में झुलसाने वाली गर्मी का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका जताई है।

छह जिलों में लुढक़ा रात का पारा
प्रदेश में छह जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम रहने पर मौसम का मिजाज ठंडा होने लगा है। बीती रात सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं हनुमानगढ़ के संगरिया में रात में पारा 17.0, सिरोही 17.2, सीकर में फतेहपुर 17.4, करौली 18.0 और डबोक में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिन में अब भी गर्मी के तीखे तेवर
प्रदेश में सुबह शाम में हल्की सर्दी की दस्तक महसूस हो रही है लेकिन अब भी मैदानी इलाकों में दिन में पारा औसत तापमान से अधिक दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर 39.6 तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। जैसलमेर 39.6, बा?मेर 38.9, बीकानेर 39.2, सीकर 38, करौली 37.3, जोधपुर 37.7 और फलौदी में दिन में तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में अब भी पानी की आवक लगातार हो रही है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी 2.70 मीटर उंचाई पर है और बांध में रोजाना नदी से एक सेंटीमीटर तक जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ति होने से बांध के जलस्तर में एक सेंटीमीटर कमी होती है लेकिन पानी की आवक बने रहने पर पिछले सप्ताहभर से आज तक बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर पर स्थिर बना रहा है।

Published on:
03 Oct 2023 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर