जयपुर

राजस्थान बनाएगा बकरी के दूध से साबुन

राजस्थान में अब बकरी के दूध से साबुन तैयार किया जाएगा। यह साबुन त्वचा संबधी कई रोगों के इलाज में प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा ऑर्गेनिक गुणों के कारण त्वचा का रुखापन,ड्राई स्किन,डार्क स्पॉट को इस साबुन से ठीक किया जा सकता है। यह विशेष साबुन कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है।

less than 1 minute read
Dec 29, 2022
Two Youths Died of suffocation in the well in Bhagalpur

राजस्थान में अब बकरी के दूध से साबुन तैयार किया जाएगा। यह साबुन त्वचा संबधी कई रोगों के इलाज में प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा ऑर्गेनिक गुणों के कारण त्वचा का रुखापन,ड्राई स्किन,डार्क स्पॉट को इस साबुन से ठीक किया जा सकता है। यह विशेष साबुन कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है।

इसके लिए राजस्थान के कई इलाकों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक, आरसेटी बाड़मेर और राजीविका बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान ग्राम पंचायत हरसानी में स्वयंसहायता समूह कि महिलाओ को नवाचार,रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, आजीविका सवर्धन के उद्देश्य से गोट मिल्क शॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

संस्थान के निदेशक बृजेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओं से कहा कि इस प्रशिक्षण के दौरान साबुन बनाने की विधि गुणवत्ता एवं नवाचार को बारीकी से सीखें एवं प्रशिक्षण के उपरांत बकरी के दूध के साबुन का बड़े स्तर पर उत्पादन करके रोजगार को बढ़ावा दे।जिला परियोजना प्रबंधक नरपत सिंह भाटी ने नवाचार एवं आजीविका संवर्धन को बढावा देने के उद्देश्य से नए-नए प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर उनको बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।

आरसेटी निदेशक ने बताया कि आने वाले समय में इस संस्थान की ओर से बाजरी से बने बेकरी उत्पाद, बिस्कुट,गोट मिल्क सोप, पेपर फाइल कवर,अगरबत्ती मेकिंग, मोमबत्ती मेकिंग, हर्बल उत्पाद, मिलेट उत्पाद आदि प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

Published on:
29 Dec 2022 11:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर