21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाएगा राजस्थान, कांग्रेस सरकार का फैसला

शिविरा पंचाग में परिवर्तन, साल 2012-13 के अनुसार बनाया जाएगा कैलेंडर, 21 जून को होता है अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) इस बार राजस्थान के स्कूलों में रहेगी छुट्टी।

2 min read
Google source verification
yoga day

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस नहीं मनाएगा राजस्थान, कांग्रेस सरकार का फैसला

जया गुप्ता / जयपुर। स्कूली पाठ्यक्रम में परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार ने स्कूलों में एक और बड़ा परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन से स्कूलों में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day) नहीं मन पाएगा। इस बार स्कूलों में ग्रीष्मावकाश ( summer holiday ) 18 जून के बजाए 23 जून तक होगा। स्कूल 19 जून के बजाए 24 जून से खुलेंगे। हालांकि 24 जून से भी केवल शिक्षकों व संस्था प्रधानों को ही स्कूल आना होगा। बच्चे 1 जुलाई से ही स्कूल आएंगे, उसी दिन से कक्षाएं लगेंगी। 24 से 30 जून तक शिक्षक सत्रारम्भ होने की तैयारी, टीसी देना, प्रवेश आदि का कार्य करेंगे। स्कूलों में परिवर्तन संबंधी आदेश मंगलवार को शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं।


नहीं मनाया जाएगा योग दिवस

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना शुरू किया था। इसके बाद ही प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्कूलों को 19 जून से ग्रीष्मावकाश के बाद पुन: खोलना शुरू किया था। इस वर्ष भी स्कूलों में योग दिवस मनाने के आदेश मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने दे दिए हैं। जिसके बाद राजस्थान शिक्षा परिषद ने भी स्कूलों को योग दिवस के अवसर पर आयोजन करने के निर्देश 15 मई को जारी कर दिए। निर्देश जारी किए जाने के छह दिन बाद ही ग्रीष्मावकाश की अवधि में परिवर्तन कर दिया गया। यानी कि इस वर्ष स्कूलों में योग दिवस नहीं मनाया जाएगा।

2012-13 के अनुसार होगा कैलेंडर

शिक्षा विभाग के ग्रुप-1 से जारी आदेशों के अनुसार शिविरा कैलेंडर को भी बदला गया है। कैलेंडर को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल यानी कि साल 2012-13 के अनुरूप कर दिया गया है। अगले सत्र 2019-20 का समापन भी अब 16 मई को होगा। अगले वर्ष से गर्मी की छुट्टियां 10 मई के बजाए 17 मई से शुरू होंगी। वहीं सर्दी की छुट्टियों में भी कमी की गई है। शीतकालीन अवकाश अब 15 दिन के बजाए केवल 7 दिन का 25 से 31 दिसम्बर तक ही होगा। ग्रीष्मावकाश में कमी का सीधा असर राजस्थान में योग दिवस (International Yoga Day) के आयोजनों पर होगा।

ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) ने ट्वीट पर शैक्षिक सत्र 2019—20 का शिविरा पंचांग की जानकारी दी। जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सत्रारम्भ की पूर्व तैयारियों के लिए 24 जून से सभी विद्यालय खुलेंगे। सत्र की शुरुआत 1 जुलाई 2019 एवं समापन 16 मई 2020 को होगा। शीतकालीन अवकाश ( winter holiday ) 25 से 31 दिसंबर तक ही रहेगा।