2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बनी राजस्थानी फीचर फिल्म ‘लव यू म्हारी जान’ का पोस्टर जारी

जयपुर और उसके आस-पास बनी राजस्थानी फीचर फिल्म 'लव यू म्हारी जान' के पोस्टर का मंगलवार को विमोचन किया गया। ये फिल्म 2 दिसम्बर को सम्पूर्ण राजस्थान में प्रदर्शित की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 01, 2022

जयपुर में बनी राजस्थानी फीचर फिल्म 'लव यू म्हारी जान' का पोस्टर जारी

जयपुर में बनी राजस्थानी फीचर फिल्म 'लव यू म्हारी जान' का पोस्टर जारी


जयपुर। जयपुर और उसके आस-पास बनी राजस्थानी फीचर फिल्म 'लव यू म्हारी जान' के पोस्टर का मंगलवार को विमोचन किया गया। ये फिल्म 2 दिसम्बर को सम्पूर्ण राजस्थान में प्रदर्शित की जाएगी। प्रेस क्लब के श्रीप्रकाश मीडिया सेन्टर में आयोजित समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव और इंस्टाग्राम के स्टार रतन चौहान, सोनिया मीणा,अजीत सिंह और ट्विंकल वैष्णव ने इसका विमोचन किया। फिल्म दो भाईयों के आपसी प्रेम की कहानी है। फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिल्म दो घंटे सत्रह मिनट की सम्पूर्ण फीचर फिल्म है जिसे बॉलीवुड टेक्नोलॉजी पर फिल्माया गया है।

यह भी पढ़ें : जेकेके: राष्ट्रीय पंचतत्व महोत्सव -नाट्य बैले के जरिए जाहिर किए पर्यावरण प्रदूषण के संकट

शिशिर पाण्डे इस फिल्म के संगीतकार हैं और राजस्थानी भाषा के जाने.माने कवि और गीतकार धनराज दाधीच ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म का लाइन प्रोडक्शन और कास्टिंग डायरेक्शन अंशुल अवस्थी का है। फिल्म के सभी कलाक अंकित भारद्वाज, लक्षित झांझी, काशमीरा गरिमा, अंशुल अवस्थी, जफर खान, सुरभि भारद्वाज, दिलीप रामचंदानी, राम मीणा,निर्मल चिरानिया, समरवीर सिंह भी इस फिल्म में विभिन्न आकर्षक भूमिकाओं में नजर आएंगे।