12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में किसानाें का 6372 करोड़ का कर्ज माफ

राजस्थान में किसानाें का 6372 करोड़ का कर्ज माफ

2 min read
Google source verification
kisan

राजस्थान में किसानाें का 6372 करोड़ का कर्ज माफ

जयपुर
राज्य में सहकारिता से जुड़े किसानों की अब तक कुल करीब 8 हजार करोड़ की कर्जमाफी में से 6372 करोड़ रुपए के कर्जमाफ किए जा चुके हैं। 20 लाख से अधिक किसानों की कर्जमाफी हो चुकी है। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस साल बजट घोषणा के बाद राज्य में कर्जमाफी 4 जून से शुरू की गई थी। 25 जुलाई तक 5 हजार 114 ऋणमाफी शिविर लगाए जा चुके हैं। इन शिविरों के जरिए सहकारी बैंकों से जुड़े 20 लाख 96 हजार 650 किसानों के 6372 करोड़ 57 लाख रुपए के ऋण माफ किए जा चुके हैं। इनमें से 11 लाख 74 हजार 696 किसानों ने 3405.78 करोड़ रुपए के ऋणमाफी प्रमाण पत्र प्राप्त भी कर लिए हैं।

इसके साथ ही किसानों को 6 हजार करोड़ रुपए का फसली ऋण भी बांटा जा चुका है। मंत्री किलक ने बताया कि शिविरों में 7 लाख 72 हजार 910 सीमान्त एवं लघु किसानों का 2227 करोड़ 90 लाख रुपए का मूल ऋण, 121 करोड़ 6 लाख रुपए की ब्याज राशि एवं 31 करोड़ 53 लाख रुपए की शास्ति राशि सहित कुल 1145 करोड़ 30 लाख रुपए का कर्जमाफ किया गया है।
303 शिविरों में होगी कर्जमाफी
कर्जमाफी योजना के तहत शुक्रवार से 30 जुलाई तक 303 शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 1 लाख किसानों को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि 27 जुलाई को 134, 28 जुलाई को 40 और 29 जुलाई को 9 शिविर लगाए जाएंगे। जबकि 30 जुलाई को 120 शिविर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किए जाएंगे। 27 जुलाई को अलवर जिले में 16, पाली जिले में 15, जोधपुर जिले में 14, भरतपुर जिले में 11, हनुमानगढ़ एवं जालोर जिलों में 9-9, टोंक जिलें में 7, चुरू जिले में 6, दौसा, सवाईमाधोपुर एवं उदयपुर जिलों में 5-5, बांसवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर एवं करौली जिलों में 4-4, झालावाड़ जिले में 3, बाड़मेर एवं सिरोही जिले में 2-2 तथा नागौर जिले में 1 ऋण माफी शिविर आयोजित लगाए जाएंगे।
इनमें 144 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कृषक लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार 28 जुलाई को अलवर जिले में 15, हनुमानगढ़ जिले में 8, सवाईमाधोपुर जिले में 5, जोधपुर एवं पाली जिले में 3-3, जालोर एवं नागौर जिलों में 2-2 तथा चुरू एवं करौली जिलों में 1-1 शिविरों का आयोजन कर 40 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। 29 जुलाई को सवाईमाधोपुर जिले में 5, जोधपुर जिले में 3 तथा करौली जिले में 1 ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 9 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कृषक लाभान्वित होंगे। 30 जुलाई को पाली जिले में 18, अलवर जिले में 13, भरतपुर जिले में 11, जोधपुर जिले में 10, दौसा एवं जालोर जिलों में 7-7, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर एवं टोंक जिलों में 6-6, करौली जिले में 5, बांसवाड़ा, चुरू, डूंगरपुर, जैसलमेर, झालावाड़ एवं उदयपुर जिलों में 4-4, बीकानेर जिले में 3, जयपुर जिले में 2 तथा नागौर एवं सिरोही जिलों में 1-1 शिविरों का आयोजन कर 127 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे।