जयपुर

राज्यसभा चुनाव दंगल: विधायकों की खरीद फरोख्त का आधार है, तभी तो एसओजी को दी शिकायत: पांडे

जयपुर। कांग्रेस (Congreess ) के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ( Avinash Pande )ने आज भारतीय जनता पार्टी (Bjp)के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi ) और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है।

जयपुरJun 15, 2020 / 03:04 pm

rahul

राज्यसभा चुनाव दंगल

जयपुर। कांग्रेस (Congreess ) के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ( Avinash Pande )ने आज भारतीय जनता पार्टी (Bjp)के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi ) और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। पांडे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लोग मिलकर लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को होटल में रुकना पड़ रहा है। पांडे ने यह भी कहा कि सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से एसओजी ( Sog)को शिकायत की गई है उसका आधार है। जांच में सब सामने आ जाएगा। पांडे के इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से गैर भाजपा की चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वो पहले कर्नाटक,और एमपी में सरकार गिरा चुके है और अब राजस्थान में भी साजिश कर रहे है
चौथा उम्मीदवार क्यों उतारा भाजपा ने — पांडे ने सवाल किया कि भाजपा का उनके विधायकों की संख्या के हिसाब से एक ही उम्मीदवार (Candidate )जीत सकता था फिर भी उन्होंने चौथा उम्मीदवार क्यों उतारा। प्रभारी पांडे ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता परिवार की तरह साथ है। इस कैंप में
विकास कार्य और कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा कर रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी राज्यसभा की दोनों सीट पर चुनाव जीतेगी। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए पांडे ने कहा कि सीएम गहलोत ( Cm Gehlot )चाहे पक्ष का हो चाहे विपक्ष, सभी को साथ लेकर चलते हैं और उनकी कार्यप्रणाली से सभी लोग खुश हैंं
एसओजी को शिकायत में आधार — पांडे ने यह भी कहा कि सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से एसओजी को शिकायत की गई है उसका आधार है। जांच में सब सामने आ जाएगा। मंत्री रमेश मीणा के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके कारण पर्सनल हैै। राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि इसका काम चल रहा है और मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जिलों से नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गए है। कुछ नियुक्तियां हुई भी हैै
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.