20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

फिर से सोने की चिडिया बनेगा भारत

सांसद राज्यवर्धन पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे

Google source verification

जयपुर. भाजपा से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, जो किताबों में पढ़ते थे कि भारत सोने की चिडिया था वे हाथ से काम करने वालों के दम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सच होता देखेंगे। राठौड़ ने रविवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान परिसर में पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज भारत का तिरंगा न केवल देश में, बल्कि दुनिया में लहरा रहा है। सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि सूर्य और चन्द्रमा के बाद भारत अब शुक्र पर खोज के लिए यान भेजने की तैयारी कर रहा है। जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात मिलने से राजस्थान में अब सैनिक स्कूलों की संख्या चार हो
नहीं पहुुचे कटारिया-राजवी
केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और रामचरण बोहरा के साथ ही राज्य के केबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया और भाजपा विधायक नरपत राजवी को भी बुलाया गया था, लेकिन कटारिया और दोनों ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।