29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसूखदारों पर कार्रवाई के इंतजार में मृतक रामप्रसाद मीणा का परिवार, नौकरी और बूथ तो मिला, धरना हुआ स्थगित

Ramprasad Meena suicide case: रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण में छठे दिन शनिवार को सुलह का रास्ता निकला। इसके बाद परिजन रामप्रसाद के शव को लेकर बस्सी के काशी शंकरपुरा गांव चले गए। वहां रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
नौकरी और बूथ तो मिला, धरना हुआ स्थगित लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई के इंतजार में रामप्रसाद मीणा का परिवार

नौकरी और बूथ तो मिला, धरना हुआ स्थगित लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई के इंतजार में रामप्रसाद मीणा का परिवार

जयपुर. रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण में छठे दिन शनिवार को सुलह का रास्ता निकला। इसके बाद परिजन रामप्रसाद के शव को लेकर बस्सी के काशी शंकरपुरा गांव चले गए। वहां रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इससे पहले सरकार के साथ हुए समझौते में मृतक के परिवार को डेयरी बूथ का आवंटन, बेटे अभिषेक को निगम में संविदा पर नौकरी और अधूरे मकान को बनाने की स्वीकृति जारी की गई। समाज की ओर से मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, पुलिस ने मंदिर पुजारी देवेंद्र शर्मा और ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य से पुलिस पूछताछ करेगी। परिजन के साथ धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि धरना खत्म नहीं, स्थगित किया है। कार्रवाई नहीं हुई तो धरना दुबारा शुरू किया जाएगा।

सत्ता में बैठे लोग बेदर्द: राठौड़
दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी धरना स्थल पर पहुंचे। राठौड़ ने कहा कि इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है। सत्ता में बैठे लोग बेदर्द हैं। फरियाद करने का कोई असर नहीं हो रहा है। अवैध होटल निर्माण पर अधिकारी चुप रहते हैं और जब कोई गरीब मकान बनाने की कोशिश करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है।

सांसद मीणा ने बताया कि डेयरी बूथ आवंटन हो गया है और बेटे अभिषेक को नौकरी मिल गई है। मंत्री महेश जोशी सहित अन्य जो लोग नामजद हैं, उनकी भूमिका की जांच कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मंदिर परिसर में निर्माण की जांच 15 दिन में निगम के अतिरिक्त आयुक्त करेंगे। जो अवैध निर्माण हैं, उसे होटल की तरह ढहाया जाएगा।

सांसद ने कहा कि सीआई नीरज तिवाड़ी को निलम्बित किया है। आमेर-हवामहल उपायुक्त दिलीप शर्मा और सतर्कता उपायुक्त नीलकमल मीणा की भूमिका की भी जांच होगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader