
Rana Sanga Controvesry
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का देशभर में विरोध हो रहा है। राजस्थान में सांसद और अखिलेश यादव के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि बिना अखिलेश यादव की सहमति के पार्टी के सांसद सदन के अंदर इतना अपमानजनक बयान नहीं दे सकते है। राणा सांगा को गद्दार कहना, मेवाड़ का अपमान है, चित्तौड़ का अपमान है, राजस्थान का अपमान है और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने राणा सांगा विवाद को लेकर कहा कि पागल समाजवादी पार्टी सांसद की जीभ काट लेंगे, उसका मुंह काला करेंगे। करणी सेना इसका इलाज जरूर करेगी, जहां भी मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर कौन लाया? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते। सांसद के इस बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है।
Updated on:
25 Mar 2025 06:15 pm
Published on:
25 Mar 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
