
पदमपुर मासूम बच्ची फिर एक बार युवक का आसान शिकार बन गई। 22 दिसंबर को सादुलशहर की मासूम लाडो के साथ हुई घटना को फिर दोहराया गया है। हालांकि इस बार मासूम आरोपित के हाथों जान गंवाने से सुरक्षित बच गई। छह साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात पदमपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई। पुलिस ने पीडि़त मासूम के बयान और उसकी मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित युवक पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी दलीप कुमार खत्री ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब सात बजे मासूम घर पहुंची और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में खाना बना रही मां को बताया। इसके बाद पीडि़त परिवार ने 108 की मदद से बच्ची को पदमपुर सीएचसी में भर्ती कराया। 108 के ईएमटी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस सीएचसी पहुंची और मासूम बच्ची के बयान दर्ज किए। उसकी मां ने बताया कि उसके जेठ के यहां गमले बनाने के काम में नौकरी कर रहे यूपी के उमराव जिले के हरमीत पटट्ी गांव निवासी 22 वर्षीष भैया उर्फ विनोद पुत्र सुखपाल बच्ची को गली में खेलते हुए को दस रुपए देकर टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ एकांत में नोहरे में ले गया। वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को डराया कि वह घर जाकर किसी को बताएगी तो उससे घर वाले
पिटाई करेंगे।
बोर्ड करेगा स्वास्थ्य परीक्षण
पीडि़ता का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए जांच अधिकारी दलीप खत्री ने सीएमएचओ को बोर्ड गठित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सीएमएचओ के निर्देश पर पीएमओ ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोर्ड गठित कर दिया लेकिन बच्ची इतनी डरी और सहमी हुई है कि
वह स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खुद को तैयार नहीं कर पा रही। चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। गुरुवार
को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
