
Rath Yatra festival 2023: 30 फीट ऊंचे रथ में विराजित होंगे भगवान जगन्नाथ, पहली बार एमआई रोड से निकलेगी रथयात्रा
जयपुर। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर 20 जून को जगन्नाथपुरी की तर्ज पर छोटीकाशी में भी रथयात्रा महोत्सव का आयोजन होगा। शहर में पहली बार एमआई रोड से रथयात्रा निकाली जाएगी। इसमें 30 फीट ऊंचे रथ में भगवान जगन्नाथ, बलदेवजी व सुभद्राजी विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। सैकड़ों भक्तों में भगवान के रथ को खिंचने की होड़ सी मचेगी। ढोल—नगाड़ों व शंखनाद के बीच भक्त हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़ेंगे।
हरे कृष्ण सांस्कृतिक केन्द्र जगतपुरा की ओर से रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि रथयात्रा पहली बार एमआई रोड से गुजरेगी। बनीपार्क के जंगलेश्वर महादेव मंदिर से रथ यात्रा शुरू होगी, जो खासाकोठी, गणपति प्लाजा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराह, पांच बत्ती, अजमेरी गेट होते हुए रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जगन्नाथपुरी के जैसे ही यहां भी रथयात्रा महोत्सव को साकार किया जाएगा। लवाजमे के साथ निकलने वाली रथयात्रा में भक्त नगाड़े बजाते, हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़ेंगे। 30 फीट ऊंचे रथ को भक्त हाथों से खिंचेंगे, रथ में हाईड्रोलिक सिस्टम होगा, जो जरूरत के अनुसार छोटा—बड़ा भी सकेगा। उन्होंने बताया कि रथ 30 फीट ऊंचा होने से इस बार चारदीवारी की जगह एमआई रोड से रथयात्रा निकाली जा रही है।
अष्ट धातु के गौर गोविंद विग्रह चांदी के रथ में बैठ करेंगे यात्रा
शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन होगा। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन होगा। इस दिन सुबह 7 बजे अष्ट धातु के गौर गोविंद विग्रह को चांदी के रथ में विराजमान कर मंदिर के गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से होते हुए निज मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी। मंदिर के सेवक नृत्य की छटा बिखेरते हुए हरिनाम संकीर्तन करते हुए चलेंगे। ठाकुरजी को मंदिर में चार परिक्रमा करवाई जाएगी।
रथयात्रा पदों का होगा गायन
सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ सरस निकुंज में रथ यात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जी सरकार की श्रृंगार झांकी के दर्शन होंगे। इसके बाद निज मंदिर में ठाकुरजी को रथ में विराजमान कर परिक्रमा कराई जाएगी। ठाकुरजी को नवीन पोशाक धारण कराकर केसर-चंदन का लेप किया जाएगा। शुक पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में रथयात्रा पदों के गायन से ठाकुरजी को लाड़ लड़ाए जाएंगे। ठाकुरजी की रथ झांकी की पदावलियों का गायन होगा।
Published on:
16 Jun 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
