अगर आप राजस्थान रोडवेज की बसों से दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दिल्ली में आई बाढ़ का असर रोडवेज बसों के संचालन पर भी देखने को मिला है। दिल्ली में रिंग रोड पर यमुना का पानी आने से कश्मीरी गेट से बसों का संचालन रोडवेज प्रशासन ने बंद कर दिया है। कश्मीरी गेट से जयपुर के लिए रोडवेज की तकरीबन 15 बसें संचालित हो रही थीं, जिनका संचालन अब कश्मीरी गेट की जगह धौलाकुआं से किया जा रहा है। इसी प्रकार चंडीगढ़ और हरिद्वार रूटों की बसों का मार्ग भी बदला गया है। इन बसों को अब रिंगरोड होते हुए निकाला जा रहा है। सराय काले खां से संचालित होने वाली बसें अपने निर्धारित रूट से ही संचालित हो रही हैं।