29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट पेपर मामले में आई बड़ी अपडेट, भड़की SOG ने निगम को लगाई फटकार, दिए ये आदेश

रीट पेपर लीक मामले में सस्पेंड चल रहे गिरफ्तार हो चुके जेईएन, अकाउंटेंट व दो लाइनमैन को बहाल करने के लिए एसओजी अधिकारियों को बुलाया था मीटिंग के लिए, पता चला निगम ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।

2 min read
Google source verification
reet_paper_leak_case_latest_news_sog_says_sack_those_who_leak_paper.jpg

जयपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब बेरोजगारों के साथ पेपर लीक कर खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। लेकिन इसके विपरित आज भी कई सरकारी विभाग पेपर लीक करने वालों पर मेहरबान बने हुए हैं। गुरुवार को विद्युत निगम में कार्यरत एक जेईएन, अकाउंटेंट और दो लाइनमैन के खिलाफ ऐसा ही मामला देखने को मिला।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में चारों कर्मचारी गिरफ्तार हुए और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। करीब तीन वर्ष पहले पेपर लीक मामले में चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और तभी से आरोपी सस्पेंड चल रहे हैं।

एसओजी सूत्रों के मुताबिक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव (प्रशासन) एन.एस. नाथावत के निर्देशन में गुरुवार विद्युत निगम में पेपर लीक करने के मामले में सस्पेंड चल रहे कनिष्ठ अभियंता रामलखन जाट, वाणिज्य सहायक (प्रथम) कमलेश मीणा, लाइनमैन रवि कुमार मीना व अमृतलाल मीना को बहाल करने के लिए मीटिंग बुलाई, जिसमें एसओजी अधिकारियों को भी बुलाया गया।

बहाल करने की बात सुनते ही एसओजी अधिकारियों ने इसका विरोध किया। चारों कर्मचारियों के गिरफ्तार होने के बाद विद्युत निगम ने क्या कार्रवाई की, इसकी जानकारी ली। सामने आया कि चारों कर्मचारियों के खिलाफ न तो विभागीय कार्रवाई की गई और न चार्जशीट दी गई। एसओजी अधिकारियों ने कहा कि इन्हें बहाल करने की बजाय बर्खास्त करो। अब तक इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।



एसओजी सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने के मामले में 50 से अधिक सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके। अभी इनकी संख्या और बढऩे की आशंका है। हालांकि इनमें शेरसिंह मीणा को ही बर्खास्त किया गया। जबकि पेपर लीक करने वाले बड़ी संख्या में शिक्षा, राजस्व, पुलिस सहित अन्य सरकारी महकमों में कार्यरत है, जिन्होंने पेपर लीक किया या फिर परीक्षा से पहले पेपर लेकर नकल करवाई।

किस पर क्या आरोप

>रवि कुमार मीना - रीट परीक्षा से पहले अमृतलाल व पृथ्वीराज मीना के साथ रायसिंह चौधरी के मकान में 13 अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर उपलब्ध करवाना
>कमलेश मीना - परीक्षा से पहले रीट पेपर प्राप्त कर पत्नी प्रियंका को पढ़वाया और परीक्षा दिलवाई
>रामलखन जाट - पृथ्वीराज मीना के पास वाट्सऐप पर परीक्षा से पहले आए पेपर को निकालने के लिए ऑफिस का प्रिंटर उपलब्ध करवाना और दोस्त की बहन को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाना
>अमृतलाल मीना - परीक्षा से पहले पत्नी मंचिता मीना को पेपर पढ़ाया और परीक्षा दिलवाई


एसओजी में एक टीम बनाई गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने और परीक्षा से पहले पेपर लेकर नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके सरकारी कर्मचारियों की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार हो चुका सरकारी कर्मचारी के खिलाफ उसके विभाग ने क्या कार्रवाई की और नहीं की तो क्यों नहीं की। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इन विभागों की सूची सरकार को भेजी जाएगी।
: वी.के. सिंह, एडीजी, एसओजी-एटीएस

रिपोर्ट- मुकेश शर्मा

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का ये कैसा फरमान! सरकारी स्कूलों के सत्रांकों पर चली कैंची, निजी को छोड़ा

Story Loader