scriptअगस्त माह में हो सकती है रीट की परीक्षा | REET will be held on 2nd august this year | Patrika News
जयपुर

अगस्त माह में हो सकती है रीट की परीक्षा

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर 2 अगस्त को रीट परीक्षा आयोजित करना प्रस्तावित है, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों के रिक्त पदों को राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा तथा पदोन्नति के जरिए शीघ्र भरा जाएगा।

जयपुरFeb 11, 2020 / 06:45 pm

Chandra Shekhar Pareek

9 हजार पदों की भर्ती पर कार्रवाई नहीं
डोटासरा ने प्रश्नकाल में कहा कि । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की ओर से आनन-फानन में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 9 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अगले सत्र से पहले अंगे्रजी-गणित अध्यापक
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी तथा गणित विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले भर दिया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षा तथा अप्रेल-मई माह में डीपीसी कर रिक्त पदों को भरा जाएगा।
1200 विद्यालयों को किया क्रमोन्नत
उन्होंने कहा कि पहली बजट घोषणा के तहत 1200 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है जिससे बालक-बालिका अधिक संख्या में पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का एयरटेल से एमओयू हुआ था जो कि जल्द ही खत्म हो गया। ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जा रहा है।
प्रिंसिपल के 685 पद रिक्त
इससे पहले विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के जवाब में डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षकों के स्वीकृत एवं रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण देेते हुए बताया कि राज्य में प्रधानाचार्य के 10 हजार 847 स्वीकृत पदों में से 685 रिक्त पद हैं तथा प्रधानाध्यापक एवं समकक्ष के 3650 स्वीकृत पदों में 967 रिक्त पद हैं।
व्याख्याता के 11 हजार पद खाली
उन्होंने बताया कि व्याख्याता स्कूल शिक्षा एवं समकक्ष के राज्यभर में 52 हजार 699 स्वीकृत पदों में 10 हजार 965 रिक्त पद है तथा शारीरिक शिक्षा ग्रेड- प्रथम के 265 स्वीकृत पदों में 229 पद रिक्त है। कोच एवं समकक्ष के 40 स्वीकृत पदों में 13 पद रिक्त तथा अध्यापक श्रेणी द्वितीय/ वरिष्ठ अध्यापक के 91 हजार 150 स्वीकृत पदों में 21 हजार 755 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षक द्वितीय ग्रेड के 3 हजार 374 पदों में 654 पद तथा तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-1 एवं समकक्ष के 1 लाख 62 हजार 451 स्वीकृत पदों में 17 हजार 966 पद रिक्त हैं।
तृतीय श्रेणी शिक्षक के 13 हजार से ज्यादा पद
शिक्षा राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल-2 एवं समकक्ष के 1 लाख 5 हजार 130 स्वीकृत पदों में 13 हजार 527 रिक्त पद तथा शारीरिक शिक्षक तृतीय ग्रेड एवं समकक्ष के 19 हजार 639 स्वीकृत पदों में 4 हजार 232 पद रिक्त हंै। डोटासरा ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के कुल 4 लाख 49 हजार 245 स्वीकृत पद हैं, जिनमें 70 हजार 993 पद रिक्त हैं।
स्टाफिंग पैटर्न से नियुक्ति पूरी
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न के लिए विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश 28 मई, 2019 के अनुसार विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर शैक्षणिक कार्मिकों के पदों का निर्धारण/आवंटन किया जा चुका है। जिससे अधिशेष हुए अध्यापकों/कार्मिकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों के रिक्त पदों पर लगाए जाने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

Home / Jaipur / अगस्त माह में हो सकती है रीट की परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो