जयपुर

Religious Tourism: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में होंगे नए तीर्थ स्थल शामिल, सिंधु दर्शन योजना में बदलाव

Sindhu Darshan Yatra: मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के निर्देश दिए और 'सिंधु दर्शन यात्रा योजना' को संशोधित प्रारूप में लागू करने का निर्णय भी लिया गया।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक। फोटो-पत्रिका।

Senior Citizen Pilgrimage Scheme: जयपुर। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में देवस्थान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति तथा आगामी वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के निर्देश दिए और 'सिंधु दर्शन यात्रा योजना' को संशोधित प्रारूप में लागू करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अतिरिक्त, श्री पटना साहिब (बिहार) और हजूर साहिब (नांदेड़) जैसे प्रमुख सिख तीर्थस्थलों को भी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल करने पर चर्चा की गई।मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में स्वीकृत प्रत्येक योजना व कार्य को शत-प्रतिशत समय पर पूरा किया जाए और किसी भी कार्य को अधूरा न छोड़ा जाए।

उन्होंने मंदिरों की जमीनों से अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त हिदायतें भी दीं और इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए।बैठक में बेणेश्वर धाम और गोगामेड़ी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के समग्र विकास पर भी विचार हुआ। साथ ही, राजस्थान व अन्य राज्यों में स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्यों के लिए जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर समय पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में राजस्थान वाहिनी 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' के इंजन को आकर्षक स्वरूप देने का सुझाव भी रखा गया। इसके साथ ही, प्रमुख मंदिरों में सुबह-शाम की आरती के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Updated on:
24 Jun 2025 11:01 am
Published on:
24 Jun 2025 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर