8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सम्मान निधि में जल्द होगी बढ़ोतरी, सरकार ने दिए संकेत

Farmers Welfare: किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में सरकार का नया कदम, -सरकार का किसानों को तोहफा, सम्मान निधि में राहत और बढ़ेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 16, 2025

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi

Kisan Samman Nidhi: जयपुर। किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र व राज्य सरकारें अब 'किसान सम्मान निधि योजना' की राशि में इज़ाफा करने की दिशा में गंभीर नजर आ रही हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी की जाएगी।

नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष, और राज्य सरकार अतिरिक्त 3000 रुपए की सहायता दे रही है। उन्होंने यह बात रविवार को बूंदी के नैनवां उपखंड क्षेत्र के जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।


यह भी पढ़ें: RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन 16 जून से शुरू, लॉटरी दो जुलाई को

उन्होंने कहा कि " राज्य सरकार इस राशि को और बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे किसानों की आर्थिक दशा में और सुधार हो सके।" यह संकेत किसानों के लिए भविष्य में और राहत लेकर आ सकते हैं।

राज्यमंत्री नागर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और आज देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरी गति से आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall Forecast: राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में 20-21 जून को भारी बारिश की चेतावनी