14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन 16 जून से शुरू, लॉटरी दो जुलाई को

RIICO Plot : राइजिंग राजस्थान को मिल रहा आकार, निवेशकों के एमओयू धरातल पर उतरने को तैयार, एमओयू करने वाले निवेशकों के लिए विशेष अवसर, ई-लॉटरी 2 जुलाई को।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 14, 2025

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एमओयू समीक्षा बैठक लेते सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो-पत्रिका।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एमओयू समीक्षा बैठक लेते सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan Industrial Plots: जयपुर। रीको की प्रत्यक्ष आवंटन योजना को उद्यमियों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका तीसरा चरण 16 जून से शुरू होने जा रहा है। राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट-2024 के तहत 30 अप्रेल तक राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले निवेशक 16 से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस चरण की ई-लॉटरी 2 जुलाई को होगी।

तीसरे चरण में 97 औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 6806 भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें से 237 भूखण्ड अनुसूचित जाति, 147 दिव्यांग, 206 महिलाओं, 117 भूतपूर्व सैनिक और 62 सशस्त्र बलों के मृतक आश्रितों के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि 6037 भूखण्ड अनारक्षित रहेंगे।


यह भी पढ़ें: JDA Plots: जेडीए की सस्ती आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब तक 66,000 आवेदन

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको अध्यक्ष अजिताभ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार दिसंबर में राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन करेगी, जिसमें पूर्व एमओयू की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। रीको प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि तृतीय चरण में उन निवेशकों को मौका मिलेगा जो पहले वंचित रह गए थे।

आवेदकों को यह ध्यान रखना होगा कि जिस व्यक्ति या संस्था ने एमओयू किया है, भूखण्ड उसी को आवंटित होगा। अधिक जानकारी के लिए https://riico.rajasthan.gov.in या https://riicoerp.industries.rajasthan.gov.in/Directland पर विजिट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी