JDA lottery 2025: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने आमजन को राहत देते हुए अपनी तीन प्रमुख सस्ती आवासीय योजनाओं — गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार — के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून से बढ़ाकर अब 16 जून 2025 कर दी है। इन योजनाओं में सस्ते भूखण्ड पाने की चाह रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
जेडीए की इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अब तक 65,988 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से होगा, जिसकी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को सम्पन्न की जाएगी।
1 - गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 233
अब तक आवेदन जमा – 19,468
2 - यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 232
अब तक आवेदन जमा – 15,298
3 - सरस्वती विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 300
अब तक आवेदन जमा – 31,222
कुल आवेदन अब तक जमा – 65,988
Updated on:
14 Jun 2025 09:33 am
Published on:
13 Jun 2025 04:53 pm