20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JDA Plots: जेडीए की सस्ती आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब तक 66,000 आवेदन

JDA Housing Update: 765 भूखण्डों के लिए मिले 65,988 आवेदन, अब भी कर सकते हैं आवेदन, जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम में बढ़ी दिलचस्पी, अंतिम तारीख बढ़ाकर दी राहत।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 13, 2025

जयपुर विकास प्राधिकरण (फाइल फोटो पत्रिका)

JDA lottery 2025: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने आमजन को राहत देते हुए अपनी तीन प्रमुख सस्ती आवासीय योजनाओं — गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार — के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून से बढ़ाकर अब 16 जून 2025 कर दी है। इन योजनाओं में सस्ते भूखण्ड पाने की चाह रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

जेडीए की इन तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखण्ड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अब तक 65,988 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से होगा, जिसकी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को सम्पन्न की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी

एक नजर में जानें 12 जून तक जेडीए योजनाओं में भूखण्ड व आवेदकों की संख्या

1 - गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 233
अब तक आवेदन जमा – 19,468

2 - यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 232
अब तक आवेदन जमा – 15,298

3 - सरस्वती विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड – 300
अब तक आवेदन जमा – 31,222

कुल आवेदन अब तक जमा – 65,988


यह भी पढ़ें: Govt Job: पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म एक बार फिर भरे जाएंगे, ग्राम विकास अधिकारी के आवेदन जून में