जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने दो प्रमुख भर्तियों—पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। यह अपडेट न केवल लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को राहत देगा, बल्कि नए उम्मीदवारों के लिए भी सुनहरा मौका लेकर आया है।
VDO Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी के 851 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2025 के तीसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा जल्द ही विस्तृत अधिसूचना, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारी भी जारी की जाएगी।
Rajasthan Patwari Recruitment 2025: पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा पूर्व में घोषित की जा चुकी है और इसके लिए कई अभ्यर्थियों ने आवेदन भी कर दिए थे। लेकिन अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर देने का फैसला किया है।
संशोधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा अब 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन की दोबारा शुरुआत और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। दोनों परीक्षाएं राजस्थान के सबसे लोकप्रिय और स्थायी सरकारी पदों में गिनी जाती हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें और नियमित अभ्यास करें।
Updated on:
13 Jun 2025 03:51 pm
Published on:
13 Jun 2025 03:49 pm