30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Job: अपात्र अभ्यर्थियों को लास्ट अल्टीमेटम, 14 जून के बाद परीक्षा से होंगे बाहर

RPSC EXAM: गलत आवेदन पर होगी कड़ी कार्रवाई, आयोग ने दी अंतिम मोहलत, -आवेदन में गड़बड़ी पर न बख्शे जाएंगे अभ्यर्थी, दर्ज होगी कानूनी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Rajesh Dixit

Jun 13, 2025

RPSC

RPSC

RPSC: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्तियों में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 14 जून 2025 तक अपना आवेदन विथड्रॉ करने का निर्देश दिया है। आयोग द्वारा की गई रैंडम जांच में यह सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के अभाव में भी आवेदन कर दिया था।

हालांकि आयोग पूर्व में 5 से 9 जून के बीच इन्हें आवेदन वापस लेने का मौका दे चुका है, लेकिन अब भी कुछ अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन नहीं हटाया है। ऐसे में आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि अब भी आवेदन वापस नहीं लिया गया तो संबंधित अभ्यर्थी को आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, गलत जानकारी देने और प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में ऐसे अभ्यर्थियों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि वे अपात्र हैं, तो निर्धारित तिथि से पहले आवेदन वापस लें।


यह भी पढ़ें: RPSC Teacher Exam Date: स्कूल व्याख्याता परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल जारी, परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक

जिन भर्तियों में आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 जून निर्धारित की गई है, वे इस प्रकार हैं।

इन भर्तियों से आवेदन वापस लेने के लिए प्रक्रिया जारी

क्रम संख्याभर्ती का नामविभागवर्ष
1सहायक विद्युत निरीक्षक भर्तीऊर्जा विभाग2025
2अनुसंधान सहायक भर्तीमूल्यांकन विभाग2024
3कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्तीभूजल विभाग2024
4सहायक निदेशक भर्तीविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग2024
5सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्तीमत्स्य विभाग2024
6बायोकेमिस्ट भर्तीचिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग2024