8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Teacher Exam Date: स्कूल व्याख्याता परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल जारी, परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक

RPSC Latest News: 23 जून से शुरू होंगी RPSC माध्यमिक शिक्षा विभाग की परीक्षाएं, प्राध्यापक और कोच भर्ती परीक्षा 2024: विषयवार तिथि और समय घोषित।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 27, 2025

Rajasthan Public Service Commission will conduct 6 Recruitment Exams in May Month know which Exams will be held

RPSC Teacher & Coach Exam 2024: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए विषयवार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। विस्तृत सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव के अनुसार, परीक्षा को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विषयों को चार समूहों (ग्रुप ए से डी) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह के लिए जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की अलग-अलग तिथि तय की गई है।


परीक्षा कार्यक्रम (समूहवार तालिका)

🔹 ग्रुप-A (जनरल पेपर: 23 जून, सुबह 10:00 से 11:30 बजे)

विषयदिनांकसमय
हिंदी23 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
भूगोल24 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
अंग्रेज़ी24 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
संस्कृत25 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
गणित25 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे

🔹 ग्रुप-B (जनरल पेपर: 26 जून, सुबह 10:00 से 11:30 बजे)

विषयदिनांकसमय
राजनीति विज्ञान26 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
इतिहास27 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
जीवविज्ञान27 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
रसायन विज्ञान28 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
वाणिज्य28 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
भौतिक विज्ञान29 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
समाजशास्त्र29 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
अर्थशास्त्र30 जूनप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
उर्दू30 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
पंजाबी30 जूनदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
ड्राइंग1 जुलाईप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
गृह विज्ञान1 जुलाईदोपहर 2:30 से 5:30 बजे
राजस्थानी2 जुलाईप्रातः 9:00 से 12:00 बजे
संगीत2 जुलाईदोपहर 2:30 से 5:30 बजे


यह भी पढ़ें: UG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई


🔹 ग्रुप-C: फिजिकल एजुकेशन (3 जुलाई)

प्रश्न-पत्रसमय
सामान्य ज्ञान (प्रथम)प्रातः 10:00 से 12:00 बजे
फिजिकल एजुकेशन (द्वितीय)दोपहर 2:30 से 4:30 बजे

🔹 ग्रुप-D: कोच परीक्षा (4 जुलाई)

प्रश्न-पत्रसमय
सामान्य ज्ञान (प्रथम)प्रातः 10:00 से 11:30 बजे
कोच (फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, कुश्ती)दोपहर 2:30 से 5:30 बजे

इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से पूर्व अपनी तैयारी पूर्ण कर लेनी चाहिए और समय से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना चाहिए।

👉 अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें: MBA में करियर बनाना चाहते हैं तो राजस्थान यूनिवर्सिटी दे रहा सुनहरा अवसर, आवेदन की तिथि अब 30 मई तक