16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rainfall Forecast: राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में 20-21 जून को भारी बारिश की चेतावनी

IMD Rain Prediction: मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले सप्ताह कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार, मानसून का बढ़ता असर, तापमान में आएगी गिरावट, हीटवेव से मिलेगी राहत।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 15, 2025

बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।
बारिश की फाइल फोटो। पत्रिका फोटो।

Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे अपने प्रभाव को मजबूत करता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 20 और 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले भी 15 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश हो चुकी है।

विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून पूर्व की यह सक्रियता प्रदेश में गर्मी से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। खासकर कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ और भरतपुर, धौलपुर जैसे जिलों में तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही, इन इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IMD Alert: राजस्थान के 9 जिलों में देर रात बारिश की संभावना, 80 किमी प्रति घंटा से तेज अंधड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने 15 जून को स्पष्ट किया है कि राज्य में आंधी बारिश की गतिवि​धियां आगामी दिनों लगातार जारी रहेगी। इससे 20 जून को बारिश की तीव्रता रहेगी। इसके बाद 20 व 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश को प्री मानसून की बारिश की माना जा रहा है। राजस्थान में सामान्यत: मानसून 25 जून को आता है। इस बार भी मानसून समय पर आने की संभावना जताई गई है।

तापमान में आएगी गिरावट

आंधी बारिश के असर आगामी 48 घंटों में अ​धिकतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही पिछले दिनों से हो चल रही हीटवेव से राहत मिलेगी।