
Republic Day 2025: राजस्थान में इस वर्ष 76वां गणतंत्र दिवस समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में भव्य और परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें अधिकारियों के कई प्रकार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह को राष्ट्रीयता और राज्य की विविधताओं का प्रतीक बनाते हुए भव्य और यादगार आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
बता दें, जयपुर और उदयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष सजावट की जाएगी। जयपुर के राजभवन और उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में एटहोम कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, जैसे अतिथियों के निमंत्रण, आवागमन, ठहरने और भोजन आदि की योजना समय पर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर और उदयपुर दोनों ही शहरों में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों और सरकारी कार्यालयों को रोशनी और सजावट से सुसज्जित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान की सांस्कृतिक विविधताओं और परंपराओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, बैंड शो, कैमल शो और घुड़सवारी शो जैसे विशेष कार्यक्रम भी शामिल होंगे, जो आमजन और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही, राज्य की विशिष्ट उपलब्धियों और धरोहरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आयोजन स्थल पर सुरक्षा, पेयजल, मेडिकल सहायता, यातायात और आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, समीक्षा बैठक में शासन सचिव जोगा राम ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा रही हैं, ताकि यह आयोजन प्रदेशवासियों के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक बने।
Updated on:
07 Jan 2025 06:52 pm
Published on:
07 Jan 2025 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
