20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का प्रदर्शन आज

तहसीलदार पदोन्नति के कोटे में बदलाव होने पर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन करेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 10, 2023

तहसीलदार पदोन्नति के कोटे में बदलाव होने पर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन करेगा। इस दौरान सभी जिला कलेक्टर कार्यालय और उपखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुए कर्मचारियों के समझौते को राजस्व विभाग नहीं मान रहा है और कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटे में छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि तहसीलदार पदेन्नति के कोटे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो संघ आन्दोलन की घोषणा करेगा।

खानधारकों को खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना करने के निर्देश
पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण, माइनिंग क्षेत्र में वृक्षरोपण पर जोर

जयपुर। प्रदेश के खानधारक खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के साथ ही जीरो लॉस माइनिंग तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। सरकार ने खानधारकों को खनिज खनन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व उद्योग वीनू गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है और इसके लिए माइनिंग क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाना चाहिए। खानधारकों को माइनिंग की नवीनतम तकनीक अपनानी होगी, जिससे बहुमूल्य खनिजों का सही तरीके से दोहन हो सके और खनन से हानि को न्यूनतम स्तर पर रखा जा सके। माइनिंग में कार्य कर रहे श्रमिकों व कामगरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

माइंस सेफ्टी मेजर्स पर विशेष जोर
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि विभाग की ओर से माइंस सेफ्टी मेजर्स पर विशेष जोर दिया जा रहा है और इसके लिए समय—समय पर अभियान चलाकर अवेयरनेस कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में खनिज के विपुल भण्डार होने के साथ ही विभाग द्वारा अवैध खनन पर सख्ती के साथ ही वैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है और विभागीय अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट के भी निर्देश दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग