20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लाल बत्ती फिर भी निकाल रहे वाहन, कही चंद मीटर बचाने के लिए गलत दिशा में चला रहे

ट्रैफिक पुलिस की पूरे शहर में सख्ती नहीं और न ही कैमरों से मॉनिटरिंग

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

May 23, 2023

जयपुर। शहर की सड़कें वाहनों से खचाखच भरी हुई हैं। प्रशासन की कमी और लोगों की गलती के कारण हर दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती नहीं है और न ही कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसका फायदा उठाकर आधे से ज्यादा शहर में लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने मंगलवार को शहर में दो मार्गों पर दो अलग-अलग समय ट्रैफिक की स्थिति देखी। कही सड़क टूटी मिली तो कही अतिक्रमण। इन सबके बीच ट्रैफिक पुलिस भी कुछ ही चौराहों पर ही दिखी। जहां संभव हो रहा था, वहां लोग गलत ड्राइविंग कर रहे थे।


ये दिखी स्थिति
1. पहला मार्ग : दिल्ली रोड पर चुंगी-रामगढ़ मोड से झालाना चौराहे तक

समय : सुबह 10.30 बजे
ये दिखी स्थिति : दिल्ली रोड पर खोले के हनुमानजी मंदिर से झालाना चौराहे तक केवल दो चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे। खोले के हनुमानजी से ईदगाह के बीच सीवर लाइन डालना का काम चलने के कारण वाहनों के लिए केवल एक लेन है। बायपास होने के बावजूद वाहन चालक लेन सिस्टम को फॉलो नहीं कर रहे थे। गलता गेट से आगे आरएससी व उससे आगे वाले चौराहे पर लाल बत्ती तो हुई मगर ज्यादातर वाहन चालकों ने मानी नहीं। लाल बत्ती में दुपहिया वाहन से लेकर बसें तक निकली। ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही गलत दिशा से भी वाहन आ रहे थे। जिससे दुर्घटना की आंशका लगातार बनी रही। सर्किल से आगे जवाहर नगर कच्ची बस्ती में लोगों ने वाहन मुख्य सड़क पर पार्क कर रखे थे। यहां जिसे जहां जगह मिल रही थी, वह वहां से गाड़ी निकाल रहा था।

2. दूसरा मार्ग : टोंक फाटक से बाइस गोदाम तक

समय : दोपहर 3 बजे
शहर के प्रमुख मार्गों में से टोंक फाटक से बाइक गोदाम के बीच भरी धूप में भी ट्रैफिक था। दोपहर के कारण पूरे रास्ते पर एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं था। टोंक फाटक से चलते ही बेरततीब खड़ी गाडि़यों के कारण वाहनों के चलने के लिए जगह नहीं थी। आगे जे पी अंडरपास से निकलने वाले वाहन चालक उल्टी दिशा में गाड़ी ला रहे थे। 5 में से 3 वाहन चालकों ने उल्टी दिशा में गाड़ी मोड़ी। जबकि दूसरी तरफ से तेज गति से बस, कार आ रही थी। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। परिवहन मुख्यालय से ठीक पहले वाले चौराहें पर भी लोग गलत दिशा में गाड़ी ले जा रहे थे।

कैमरों से भी नहीं हो रही शहर में मॉनिटरिंग
देश के ज्यादातर बड़े शहरों में ट्रैफिक की मॉनिटरिंग आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से की जा रही है, लेकिन जयपुर इससे अछूता है। जयपुर में 11 स्थान पर आईटीएमएस है। यह साल 2017 में शुरू किया गया था। इसके तहत जेएलएन मार्ग पर तीन जगह, टोंक रोड पर दो जगह व क्वींस रोड वैशाली नगर पर एक जगह स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगाए गए। वहीं एमआई रोड पर पांच जगह रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे लगे हुए हैं। गर्वनमेंट हॉस्टल, पांच बत्ती, यादगार, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट पर ही कैमरे लग हुए हैं।

—————————
फैक्ट फाइल :

जयपुर में आईटीएमएस से एक साल में भेजे गए ई-चालान

स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन : 10707

रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन : 2648

कुल ई-चालान : 12079

—————