
traffice police
Road safety week 2020 : जयपुर। प्रदेश भर में मंगलवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह ( Road safety week ) मनाया जा रहा है। सड़क हादसों ( road accident )को रोकने के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ नहीं गिर रहा है। राजधानी जयपुर में सड़क हादसों को लेकर चालीस ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है। इन स्थानों पर सबसे ज्यादा हादसे होते है।
यातायात पुलिस ( traffice police )व जेडीए ने मिलकर हादसों को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क निर्माण में सामने आई खामियों को दूर किया । लेकिन सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। शहर की सड़के रोजाना खून से लाल हो रही हैं। राजधानी में रोजाना चार रोड हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो रही है।
हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई नवाचार कर रही है। इसी के तहत पुलिस अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर देर रात वाहन चालकों को चाय, बिस्कट ( tea_snack )और पानी पिलाया। गर्म चाय पीने से वाहन चालकों में छाई सुस्ती व थकान कम हुई। इससे वाहन चलाने के दौरान हाइवे पर वाहन चालकों को नींद की झपकी नहीं आएगी और हादसों की संभावना कम रहेगी।
पुलिस ने देर रात से लेकर अलसुबह तक वाहन चालकों को रोक कर चाय-बिस्कट खिलाए साथ ही यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस का मानना है कि हाइवे पर अधिकांश हादसे अलसुबह होते है। इसकी वजह रातभर चलने के कारण वाहन चालकों को सुबह नींद की झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस के इस काम की वाहन चालकों ने काफी सराहा भी। यह कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में पुलिस निरीक्षण सोन चंद व यातायात पुलिसकर्मियों ने आयोजित किया। ( rajasthan police )
राजधानी जयपुर की बात की जाएं तो साल 2019 में जयपुर शहर में 1727 सड़क हादसों में 358 लोगों की मौत हो गई और 1455 लोग घायल हो गए। वहीं साल 2018 में 1665 हादसों में 329 लोग असामयिक काल का ग्रास बन गए और 1375 लोग घायल हो गए। इस साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे पश्चिम जिले में हुए है। पश्चिम जिले में 626 हादसों में 155 लोगों की मौत और 555 लोग घायल हो गए। इसके बाद जयपुर का पूर्व जिला आता है। साल 2019 में 619 हादसों में 91 लोगों की मौत हो गई और 485 लोग घायल हो गए। ( rajasthan news )
Published on:
09 Feb 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
