
राज्य सरकार की ओर से रोडवेज को लेकर बनाई जा रही नित नई नीतियों को लेकर कर्मचारियों में रोष है। इसी के चलते रोडवेज के कर्मचारी आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को राजस्थान परिवहन संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले उदियापोल स्थित बस स्टैंड पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। दोपहर में किए गए प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में लोक परिवहन सेवा का उद्घाटन होने वाला था। इसी विरोध के चलते स्थगित करना पड़ा। रोडवेज भी बस ऑपरेटर की श्रेणी में आता है। इसके घर में घुसकर किसी अन्य संस्था की गाडि़यों का संचालन नहीं किया जा सकता। आंदोलन को एटक, इंटक व सीटू का समर्थन हासिल है। सोमवार को इसी के तहत मुख्यमंत्री के साथ मंंत्री युनूस खान का पुतला दहन किया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
