30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : आरटीओ जयपुर प्रथम का औचक निरीक्षण, परिवहन शासन सचिव ने दिया बड़ा निर्देश

Transport Secretary Surprise inspection : राजस्थान परिवहन शासन सचिव शुचि त्यागी ने गुरुवार झालाना डूंगरी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जयपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। फाइलों की पेंडेंसी कम होने पर संतोष जाहिर किया तो इस अवसर पर बड़ा निर्देश दिया। जानें क्या कहा?

2 min read
Google source verification
RTO Jaipur First Surprise inspection Rajasthan Transport Secretary gave important instructions

राजस्थान परिवहन शासन सचिव शुचि त्यागी

Transport Secretary Surprise inspection : राजस्थान परिवहन शासन सचिव शुचि त्यागी ने गुरुवार को झालाना डूंगरी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जयपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टैक्सी शाखा, गैर परिवहन शाखा, लाइसेंस निर्माण, लर्निंग लाइसेंस सेक्शन का अवलोकन किया। आमजन के कार्यों से जुड़ी प्रत्येक खिड़की पर स्वयं जाकर वाहन पंजीयन, पंजीयन का नवीनीकरण, नाम हस्तांतरण, लाइसेंस हॉल और लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

फाइलों की पेंडेंसी कम होने पर जाहिर किया संतोष

शासन सचिव शुचि त्यागी आज कार्यालय समय से ठीक पहले झालाना डूंगरी आरटीओ प्रथम कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने आमजन के कार्यों से संबंधित सभी सेक्शनों का अवलोकन किया। टैक्सी श्रेणी सेक्शन में उन्होंने व्यावसायिक वाहनों के पंजीयन और उससे संबंधित फाइलों और पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के राजस्थान में पंजीयन की प्रक्रिया से संबंधित फाइलों का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। फाइलों की पेंडेंसी कम होने पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।

यह भी पढ़ें : Video : राजस्थान में ‘सस्ती बिजली’ पर बड़ा प्लान, जानेंगे तो चौंक जाएंगे

समस्याओं को दूर करने के निर्देश

इसी प्रकार परिवहन शासन सचिव शुचि त्यागी ने गैर परिवहन शाखा में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों के पंजीयन एवं पंजीयन नवीकरण से संबंधित प्रत्येक विंडो पर जाकर प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

मात्र पांच प्रतिशत आवेदन आते हैं ऑफलाइन

शुचि त्यागी त्यागी ने लर्निंग लाइसेंस बनाने एवं लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया और हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस लिया। उन्होंने कहा कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के मात्र पांच प्रतिशत आवेदन ही ऑफलाइन आते हैं जबकि 95 प्रतिशत लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान के इस जिले में थोड़ी देर में मेघगर्जन संग होगी बारिश

7 प्रकार की सेवाएं फेसलेस संभव, अफसर करें प्रचार

परिवहन शासन सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि विभाग की 7 प्रकार की विभिन्न सेवाएं फेसलेस अर्थात बिना कार्यालय में आए ऑनलाइन संपन्न की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए और कार्यालय में इसका डिस्प्ले भी किया जाए, जिससे लोगों को कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने आमजन के कार्यों को निश्चित समय अवधि में पूरे करने के निर्देश भी दिए।

दलालों के बिना कार्य करना पहली प्राथमिकता

शुचि त्यागी कहा कि कामकाज में पारदर्शिता लाना और दलालों के बिना सीधे ही आमजन के कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि व्यक्ति का एक ही बार में काम हो जाए और उसे कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए हम आमजन से भी सुझाव आमंत्रित करेंगे। निरीक्षण के दौरान जयपुर आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Pushkar Fair : राजस्थान का पुष्कर मेला, जाइए, चुरा लेगा दिल

Story Loader