
Ankit dhayal
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। चार बार रिकाउंटिंग और रिटोटलिंग के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी अंकित धायल को 36 वोटों से विजयी घोषित कर दिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ इलेक्शन में अध्यक्ष पद पर पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है।
अध्यक्ष पद के अलावा बाकी तीन सीटों पर एबीवीपी ने अपना परचम लहराया। आरयू के इलेक्शन में इस बार एनएसयूआई का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया। एबीवीपी के प्रत्याशी अखिलेश पारीक अध्यक्ष पद की रेस में दूसरे स्थान पर रहे। पहली बार की मतगणना में एबीवीपी के अखिलेश पारीक लगातार आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम समय में 36 के आंकड़े में फंस गए। बता दें अंकित एबीवीपी के ही बागी प्रत्याशी हैं।
आरयू में इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला था। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की सुजाता मीणा विजयी घोषित हुई। महासचिव पद पर एबीवीपी के मोहन यादव ने चुनाव जीता। संयुक्त सचिव के पद एबीवीपी के मनीष चौधरी विजयी घोषित हुए। शुरू में अखिलेश पारीक जीत के रूप में माला पहन बाहर निकले थे, लेकिन उनकी खुशी डेढ़-दो घंटे में काफूर हो गई। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई तीसरे नंबर पर पिछड़ गई।
ये रहे परिणाम
अध्यक्ष- अंकित धायल, निर्दलीय, बागी एबीवीपी
उपाध्यक्ष- सुजाता मीणा, एबीवीपी
महासचिव- मोहन यादव, एबीवीपी
संयुक्त सचिव- मनीष चौधरी, एबीवीपी
Published on:
31 Aug 2016 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
