
RU Hostel Re-Admission- नहीं देनी होगी फीस
फरवरी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की फीस की समायोजित
दिसंबर तक बढ़ाया गया Grace पीरियड
छात्रावासों में सत्र 2021-22 के लिए पुन:प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
मुख्यआवास अधिकारी ने जारी किए आदेश
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में सत्र 2020-21 में पुन: प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होने फरवरी मार्च में विश्वविद्यालय के छात्रावासों में एडमिशन लिया था उन्हें अब री एडमिशन के दौरान फिर से फीस देने की जरूरत नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने कोविड काल को देखते हुए उनका ग्रेस पीरियड दिसंबर तक बढ़ा दिया है साथ ही उनकी फीस को भी दिसंबर तक समायोजित कर लिया है लेकिन दिसंबर के बाद भी विवि के हॉस्टलों में रहने के इच्छुक विद्यार्थियों को दिसंबर के बाद की फीस जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड काल को देखते हुए इन विद्यार्थियों को राहत दी है और दिसंबर तक इनकी फीस को एडजेस्ट करने का निर्णय लिया है।
16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
हॉस्टल में री एडमिशन के लिए आवेदन 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। इस संबंध में विवि के चीफ वार्डन डॉ. राजेश शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में कुल 19 हॉस्टल हैं जिसमें से 14 हॉस्टल मैन कैम्पस में संचालित हैं, जिसमें 7 बॉयज और सात गल्र्स हॉस्टल हैं और पांच हॉस्टल विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में संचालित हैं। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की जानकारी और आवेदन करने का लिंक विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यूजी और लॉ के स्टूडेंट्स ले सकेंगे री.एडमिशन
री.एडमिशन की प्रक्रिया फिलहाल यूजी और लॉ के विद्यार्थियों के लिए आरंभ की गई है। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यूजी के ऐसे विद्यार्थी जो प्रथम वर्ष से सैकेंड ईयर में पंहुचे हैं और सैकेंड ईयर से फाइनल में आए हैं, वह अपने री एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकेंगे।
गौरतलब है कि कोविड के कारण विश्वविद्यालय के हॉस्टल भी बंद कर दिए गए थे। लंबे समय तक बंद इन हॉस्टलों एडमिशन की प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू की गई थी। कोविड गाइडलाइन पर फोकस करते हुए इनमें एडमिशन दिए गए। उस दौरान विद्यार्थियों से छह माह की फीस ली गई थी। इसके बाद कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने पर विवि प्रशासन ने छात्रावासों को बंद कर दिया और एक सितंबर से इन्हें फिर से खोला गया। ऐसे में इस दौरान छात्र हॉस्टल में नहीं रहे इसलिए विवि प्रशासन ने छात्रों को राहत देते हुए उनकी पूर्व में ली गई फीस को ही दिसंबर तक समायोजित करने का निर्णय लिया है।
जल्द शुरू हॉस्टलों में न्यू एडमिशन
विवि के हॉस्टलों में न्यू एडमिशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। विवि से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विवि प्रशासन सोमवार तक न्यू एडमिशन की प्रकिया शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
इनका कहना है,
राजस्थान विवि के हॉस्टलों में री एडमिशन का प्रोसेस आरंभ किया जा रहा है। कोविड को देखते हुए विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए उनका ग्रेस पीरियड दिसंबर तक बढ़ा दिया है और दिसंबर तक की फीस उनसे नहीं ली जाएगी। इससे उन पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।
डॉ. राजेश शर्मा, चीफ वार्डन
राजस्थान विवि
Updated on:
10 Oct 2021 01:38 am
Published on:
09 Oct 2021 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
