
जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट देख स्टूडेंट्स हैरत में आ गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद चौधरी ने खुद अपने अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होने कहा, मेरी फेसबुक किसी ने हैक कर ली है और इससे आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। तो उन्होने खुद इसकी जानकारी लोगों को दी है।
छात्रसघ अध्यक्ष ने अपनी तरफ से डाली गई पोस्ट में कहा है कि वे जल्द ही इसकी शिकायत साइबर थाने में करने जा रहे हैं। उन्होने ये भी कहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है। इस पर डाली जा रही पोस्ट भी उन्ही लोगों की हैं जिन्होने उनके अकाउंट को हैक किया है। इसके लिए वे जल्द ही साइबर थाने जाएंगे और अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे।
1 लाख लाइक व करीब 4 लाख फॉलोवर्स है
छात्रसंघ अध्यक्ष की अपनी फेसबुक आइडी पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स है। यही नहीं उनकी आईडी पर करीब 4 लाख से ज्यादा फालोवर्स है।
Published on:
24 Mar 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
