
जयपुर. Rajasthan Election 2023 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुए सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन दावेदार व उनके समर्थकों का बवाल अब भी सिर चढ़कर बोल रहा है। 41 में से 15 से ज्यादा सीट पर हल्ला मचाया हुआ है। आधा दर्जन सीट पर तो खुलकर बगावत हो रही है। कई जगह मंडल अध्यक्षों ने त्याग पत्र दे दिया है तो काफी समर्थकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी। इसके बावजूद डैमेज कंट्रोल टीम पूरी तरह फील्ड में नजर नहीं आ रही। विधायक नरपत सिंह राजवी जैसे बड़े नेता के अलावा दूसरी जगह मान-मनौव्वल का असर नजर नहीं आ रहा। हालात यह है कि प्रदेश भाजपा काेर कमेटी के शीर्ष नेताओं ने इस पर चिंता जताई, लेकिन धरातल पर पुख्ता डैमेज कंट्रोल नहीं हो सका है।
इनके पास है डैमेज कंट्रोल का जिम्मा
डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में कमेटी है। इसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया और सांसद राजेन्द्र गहलोत भी हैं।
यह भी पढ़ें : ...तो क्या टिकटों को लेकर राजस्थान कांग्रेस में भी परिवारवाद रहेगा हावी
यहां गूंजा विरोध का सुर-
1. तिजारा- यहां सांसद बालकनाथ प्रत्याशी हैं। पूर्व विधायक मामन यादव चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं।
2. झोटवाड़ा- सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को टिकट। पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत के सर्मथक लगातार सक्रिय हैं।
3. कोटपूतली- प्रत्याशी हंसराज पटेल गुर्जर हैं। यहां दावेदार मुकेश गोयल व समर्थकों का विरोध। पार्षद व संगठन के स्थानीय पदाधिकारी इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
4. देवली-उनियारा- प्रत्याशी विजय बैंसला के विरोध में राजेन्द्र गुर्जर सामने हैं।
5. किशनगढ़- सांसद भागीरथ चौधरी प्रत्याशी हैं। दावेदार विकास चौधरी चुनाव लड़ने की तरफ बढ़ रहे हैं।
6. नगर- प्रत्याशी जवाहर सिंह बेडम है और पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं।
7. बानसूर- देवी सिंह शेखावत को टिकट देने के विरोध में दावेदार महेन्द्र यादव के समर्थकों ने टिकट बदलने की मांग कर रखी है।
8. सांचौर- सांसद देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि,विरोध में दानाराम चौधरी और पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी एकजुट हैं।
9. झुंझुनूं- प्रत्याशी बबलू चौधरी का टिकट का विरोध। दावेदार राजेन्द्र भाम्बू व उनके समर्थकों के साथ बैठकों का दौर जारी।
10. लक्ष्मणगढ़- प्रत्याशी सुभाष महरिया हैं। भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवा नजर बनाए हुए हैं।
11. डूंगरपुर- बंसीलाल कटारा को टिकट मिला है। माधवल वाराहाट के समर्थकों का विरोध।
12. देवली-उनियारा- विजय बैंसला को टिकट मिला। दावेदार राजेन्द्र गुर्जर के समर्थक टिकट कैंसिल कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
13. विधाधर नगर- सांसद दीया कुमारी प्रत्याशी हैं और दावेदार विष्णु प्रताप सिंह के समर्थक दो बार भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं। टिकट कटने के बाद विधायक नरपत सिंह राजवी का विरोध सामने आ चुका है। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिलने पहुंचे।
14. बामनवास- प्रत्याशी राजेन्द्र मीना के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इनकी संख्या कम है।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से बातचीत
सवाल- कई सीट पर विरोध बढ़ रहा है, डैमेज कंट्रोल क्यों नहीं हो रहा?
जवाब- टिकट वितरण के बाद यह स्वभाविक प्रतिक्रिया है। ज्यादातर जगह समझाइश कर दी है और बाकी बची सीट पर भी हमारी टीम सक्रिय है।
सवाल- जिन दावेदारों ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, वे तो अब भी मैदान में डटे हुए हैं?
जवाब- उनसे हमारे दूसरे नेता भी संपर्क में है। ऐसी सभी कार्यकर्ता, नेता कमल के फूल को जिताने के लिए काम करते रहेंगे।
सवाल- डैमेज कंट्राेल कमेटी अध्यक्ष के नाते आप किस तरह से सक्रिय हैं?
जवाब- मुझे भी जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन मैं किसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं हूं। सभी नेता अपने-अपने स्तर पर सक्षम हैं और काम कर भी रहे हैं। एक-दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा।
Published on:
16 Oct 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
