जयपुर

सभी रूटों पर शुरू की जाएगी ग्रामीण परिवहन सेवा- खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने कहा कि राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) प्रदेश की लाइफ लाइन है और लोगों का रोडवेज पर बहुत ज्यादा भरोसा है।

2 min read
Jan 22, 2021
Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Transport Minister Pratap Singh Khachariwas ) ने कहा कि राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) प्रदेश की लाइफ लाइन है और लोगों का रोडवेज पर बहुत ज्यादा भरोसा है। रोडवेज ने कम दुर्घटनाओं में पूरे देश में पहले स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रोडवेज सबसे कम एक्सीडेंट करने वाली निगम है जो देश में ना के बराबर दुर्घटनाएं करती है। खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज सहित रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब फाइन भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना टिकट काटे जो कर्मचारी बसों का संचालन करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, आगे भी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज में पहली बार लगभग 900 बसें ब्लू लाइन की खरीदी गई थी, अगले छह-सात दिन में 50 इलेक्ट्रिक बसे रोडवेज में शुरू की जा रही है। यह बसें जयपुर से दिल्ली अजमेर मार्ग पर चालू की जाएगी और अब यह बसें बीकानेर हाउस तक जा पाएंगी।

नए कलेवर में नजर आएंगी बसें
खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज के साथ ही उन मार्गों पर जहां पर कोई भी बस नहीं चलती है ऐसे ग्रामीण मार्गों पर परिवहन विभाग ग्रामीण परिवहन सेवा नए कलेवर में नई प्लानिंग के साथ लेकर आ रहा है। इसमें इस तरह की प्लानिंग की जा रही है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और बिना बस चले कोई भी गड़बड़ नहीं हो। जिन रूटों पर एक भी बस नहीं चलती है वहां परमिट जारी किए जाएंगे और ऐसे रूटों पर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दी जाएगी लेकिन इस नई योजना में राज्य सरकार पर कोई भी वित्तीय भार नहीं आएगा।
विधायकों से मांगी जा रही है जानकारी
खाचरियावास ने कहा कि ग्रामीण रूटों पर जहां कोई भी यातायात का साधन नहीं है वहां पर विधायकों से ऐसे रूटों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और यहां पर जल्दी ही परमिट जारी करके यातायात के साधन शुरू किए जायेंगे। राजस्थान रोडवेज की सभी बसें बहरोड मिडवे सहित अन्य आरटीडीसी के मिडवे पर रोकी जाएगी जिससे आरटीडीसी भी मजबूत होगी और यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

Published on:
22 Jan 2021 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर