
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र से जुड़ी लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया है। खासतौर से टोंक विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली प्रस्तावित एक रेल लाइन परियोजना का कार्य जल्द पूरा करने की अपील की गई है।इधर, पायलट का सीएम भजन लाल को लिखा ये पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा को लिखे पत्र में सचिन पायलट ने लिखा, 'केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 के रेल बजट में 165 किलोमीटर लंबाई की अजमेर-नसीराबाद-बघेरा-टोडारायसिंह-टोंक-सवाई माधोपुर परियोजना स्वीकृत की गई थी। इस संबंध में वर्ष 2016 में रेल विभाग ने सर्वे करवाकर निविदाएं जारी भी कर दी थीं। लेकिन सर्वे टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बाद भी इस परियोजना का कार्य अभी तक लंबित चल रहा है।
पायलट ने कहा, 'अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन परियोजना के लंबित होने की वजह से टोंक क्षेत्र के आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल सुविधा से अछूता रहने के कारण इस क्षेत्र का आशानुरूप विकास नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी इस लंबित रेल परियोजना के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाकर आम जनता और क्षेत्र के लोगों को रेल यातायात की सुविधा दिलाने का कष्ट करें।
Published on:
03 Feb 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
