21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Pinck City की प्रिया पर सचिन भी हुए कायल, 2018 में ही बता दिया था नाम करेंगी रोशन

कहते हैं कि जहा चाह होती है वही राह होती है कुछ ऐसा ही कर दिखाया जयपुर की प्रिया पूनिया और उसके पिता सुरेंद्र पूनिया । जब बेटी की क्रिकेट की प्रति लगन देखी तो अपनी प्रॉपर्टीं बेचकर घर में ही क्रिकेट ग्राउंड बना दिया। जिससे प्रिया को घर पर ही सभी सुविधाएं मिल सकें और आज उसी बेटी ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद अर्धशतक जड़ा।

Google source verification

India Women vs South Africa Women: कहते हैं कि जहा चाह होती है वही राह होती है कुछ ऐसा ही कर दिखाया ( jaipur news in Hindi) जयपुर की प्रिया पूनिया ( priya punia ) और उसके पिता सुरेंद्र पूनिया । जब बेटी की क्रिकेट ( Cricket news ) की प्रति लगन देखी तो अपनी प्रॉपर्टीं बेचकर घर में ही क्रिकेट ग्राउंड बना दिया। जिससे प्रिया को घर पर ही सभी सुविधाएं मिल सकें और आज उसी बेटी ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के विरुद्ध नाबाद अर्धशतक जड़ा।चोटिल स्मृति मंधाना की जगह टीम में आईं प्रिया ने 124 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। वडोदरा में खेले गए इस वनडे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से पराजित किया।

घर में बनाया क्रिकेट ग्राउंड
मूल रूप से चूरू के जनाऊ खारी गांव की रहने वाली प्रिया ने 9 साल की उम्र में जयपुर आकर अपने खेल को निखारा। साल 2010 में पिता सुरेंद्र पूनिया ने अपनी प्रॉपर्टीं बेचकर जयपुर में प्लॉट खरीदा और साल 2015 में उसी घर में क्रिकेट ग्राउंड बना दिया ।

विराट कोहली के कोच से ली ट्रेनिंग
प्रिया ने 2008 से 2015 यानी 7 साल तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से दिल्ली में ट्रेनिंग ली है। शर्मा को विश्वास था कि राजस्थान की बेटी प्रिया अपनी प्रतिभा का परिचय एक दिन देश के लिए जरूल देंगी ।

पिता हैड क्लर्क
प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग में हैड क्लर्क हैं। 6 अगस्त, 1996 में जन्मी प्रिया को बचपन में बैडमिंटन का शौक था और वे पहले बैडमिंटन ही खेलती थीं, लेकिन बाद में उन्हें 9 साल की उम्र में
क्रिकेट का चस्का लगा और सुराणा एकेडमी से क्रिकेट की शुरुआत की। प्रिया ने जयपुर में 6 महीने की ट्रेनिंग ली। उसके बाद प्रिया की फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई और उन्हें वहां राजकुमार शर्मा की वेस्ट दिल्ली एकेडमी में प्रैक्टिस करने का मौका मिला। प्रिया का छोटा भाई राहुल भी क्रिकेट खेलता है।