
बाइक पर सवार सद्गुरू का कारवां लंदन से जयपुर पहुंचा, 100 दिन में करेंगे 30 हजार किमी की यात्रा
जयपुर। ईशा फ़ाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव धरती बचाने के लिए शुरू की यात्रा गुरुवार को जयपुर पहुंची। सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने मिट्टी की उर्वरता बरकरार रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मिट्टी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी।
इसके तहत दल के सदस्य 100 दिनों में 27 देशों में 30,000 किमी. की दूरी बाइक से तय करेंगे। लंदन से शुरू हुआ अभियान का कारवां 73वें दिन उदयपुर होते हुए जयपुर पहुंचा। इसके अलावा जयपुर में पिछले दो माह के दौरान 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने पांच लाख से अधिक लोगों को मिट्टी बचाने के लिए जागरूक किया।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव का रामबाग स्थित पोलो क्लब में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान बैंड ने सेव साॅयल की धुन बजाई तथा लोगों ने मिट्टी को बचाने का संकल्प लिया। रेड कारपेट पर राजस्थानी अंदाज में सदगुरु का भव्य स्वागत हुआ। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन के वालंटियर्स से संवाद भी किया।
इस अवसर पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि विश्व में उपजाऊ मिट्टी की गुणवत्ता चिंताजनक रूप से गिर रही है। इस समस्या से निपटने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। मिट्टी की उर्वरता को बरकरार रखने के लिए जनजागरुकता अभियान के साथ ही सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्ष में कार्यक्रम आज
उधर, अभियान के तहत राजधानी में मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार शाम 6.30 बजे से सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सदगुरु आमजन से मिट्टी बचाने का आह्वान करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वह उन्हें ध्यान, साधना के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद सदगुरु दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पास के आधार पर मिलेगा।
Published on:
02 Jun 2022 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
