जयपुर। समग्र सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका विद्यालय, घाटगेट में नशा मुक्ति रैली निकाल लोगों को धुम्रपान नहीं करने और नशा मक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल की 300 बालिकाओं केा स्वेटर वितरित किए गए।
संस्थान के संयोजक डॉक्टर ज्ञानेश हल्दिया ने बताया कि नशा मुक्ति रैली में स्कूल की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, हल्दियो का रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बज सहित अन्य अति थियों ने बालिकाओं को स्वेटर बांटे।