6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्‍कृत कॉलेजों में सालों से नहीं हुई शिक्षकों की भर्ती, आधे से ज्यादा पद रिक्त

प्रदेश में 30 कॉलेज, 225 पद, कार्यरत केवल 112 शिक्षक, कई कॉलेजों में प्राचार्य तक नहीं

2 min read
Google source verification


जयपुर। संस्‍कृत शिक्षा विभाग के अधीन संचालित संस्‍कृत कॉलेजों में सालों से भर्ती नहीं हुई है और ऐसे में आधे से ज्यादा पद रिक्त है। प्रदेश के 30 कॉलेजों में कुल 225 पद है जबकि कार्यरत शिक्षकों की संख्या केवल 112 है। कई कॉलेजों में तो प्राचार्य तक नहीं है। प्राचार्य आचार्य के 12 पद है और केवल जयपुर व जोधपुर में एक—एक आचार्य कार्यरत है। 10 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार प्राचार्य शास्त्री के 18 पद है और 8 ही कार्यरत है। ऐसे में 10 पद रिक्त चल रहें हैं। प्रोफेसर के जयपुर, बीकानेर व सीकर में 7 पद है और सभी पदों पर कार्यरत हैं। इन तीस कॉलेजों में व्याख्याताओं के 188 पद है और कार्यरत केवल 95 है। ऐसे में 93 पद रिक्त है। विधायक सतीश पूनियां ने विधानसभा में अताराकिंत प्रश्न के माध्यम से सवाल किया कि वर्तमान में प्रदेश में संस्‍कृत शिक्षा के लिए कितने महाविद्यालय संचालित हैं और इनमें कितने पद रिक्त है। इन महाविद्यालयों में संस्‍कृत शिक्षकों की अंतिम बार भर्ती कब की गई थी? क्‍या सरकार उक्‍त महाविद्यालयों में रिक्‍त पदों को भरने का विचार रखती है? इसके जवाब में बताया गया कि संस्‍कृत शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन वर्तमान में 12 राजकीय आचार्य एवं 18 राजकीय शास्‍त्री संस्‍कृत महाविद्यालय संचालित है। रिक्त पदों पर भर्ती का विचार है। प्राचार्य आचार्य के वर्ष 2013-14 से, प्राचार्य शास्‍त्री के वर्ष 2000-2001 से तथा व्‍याख्‍याता के वर्ष 2004-05 से पद रिक्‍त हो रहे हैं। व्‍याख्‍याता के सीधी भर्ती के रिक्‍त पदों पर वर्ष 2005 में नियुक्ति की गई थी। वर्तमान में राजस्‍थान संस्‍कृत शिक्षा (महाविद्यालय शाखा) सेवा नियम बनाये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सेवा नियमों के अधिसूचित किए जाने के उपरान्‍त रिक्‍त पदों के भरे जाने के लिए भर्ती/चयन प्रक्रिया सम्‍भव हो सकेगी।

प्रदेश में कॉलेज : एक नजर
आचार्य महाविद्यालय
1 राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर
2 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, मनोहरपुर
3 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, अजमेर
4 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, सीकर
5 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जोधपुर
6 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, उदयपुर
7 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, कोटा
8 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, बीकानेर
9 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, चिराणा
10 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, गनोडा
11 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, भरतपुर
12 राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, बौली

शास्त्री महाविद्यालय
1 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, चीथवाडी
2 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कालाडेरा
3 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, तीतरिया
4 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, महापुरा
5 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, दौसा
6 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, तलावगांव
7 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, अलवर
8 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कोटकासिम अलवर
9 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, कुंडगेट सांवर
10 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर
11 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, नीमकाथाना
12 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, चक खाचरियावास (सीकर)
13 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, चेचट
14 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, चौथकाबरवाड़ा
15 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय नाथद्वारा
16 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, पीठ
17 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सालासर
18 राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सरमथुरा