3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saras Dairy Good News: आज से मिलेगी सरस आइसक्रीम, ये होगी कीमत

सरस डेयरी की आइसक्रीम का लोग अब लुत्फ उठा सकेंगे। जयपुर डेयरी ने बुधवार को इसे लॉन्च किया। डेयरी अधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा और अजमेर डेयरी के बाद अब जयपुर डेयरी भी आइसक्रीम बिक्री शुरू कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1686115508.jpeg

सरस डेयरी की आइसक्रीम का लोग अब लुत्फ उठा सकेंगे। जयपुर डेयरी ने बुधवार को इसे लॉन्च किया। डेयरी अधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा और अजमेर डेयरी के बाद अब जयपुर डेयरी भी आइसक्रीम बिक्री शुरू कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी बटरस्कोच व वनीला फ्लेवर की आइसक्रीम मिलेगी। बाद में चॉकलेट, स्ट्रोबेरी समेत अन्य फ्लेवर भी शुरू किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर डेयरी के प्लांट में रोजाना 15 हजार लीटर आइसक्रीम का उत्पादन किया जाएगा। राजधानी में 100 आउटलेट में इनकी बिक्री होगी।
यह भी पढ़ें : इस जिले के थाने में सड़ रहे आलू, बदबू झेलने के अलावा कुछ कर नहीं पा रही पुलिस


इतने में बिक्री होगी आइसक्रीम
वनीला : 90 एमएल का कप 10 रुपए, 750 एमएल फैमिली पैक 115 रुपए व 4 लीटर का बल्क पैक 425 रुपए में उपलब्ध होगा।
बटर स्कोच : 90 एमएल का कप 20 रुपए, 120 एमएल का कोण 30 रुपए, 750 एमएल फैमिली पैक 125 रुपए व 4 लीटर का बल्क पैक 500 रुपए में उपलब्ध होगा।