31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 50 साल पुराने हरे भरे नीम के पेड़ पर चली कुल्हाड़ी, ग्रेटर निगम अधिकारी पर लगा पद का दुरूपयोग करने का आरोप

स्थानीय लोगों ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर के एक अधिकारी पर बिना आदेश पेड़ कटवाने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की जांच करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: राजस्थान को हरा-भरा बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। भजनलाल सरकार ने इसके लिए महत्वाकांक्षी योजना शुरु की है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी है जो हरे भरे पेड़ों को काटने से बाज नहीं आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर में सामने आया है। जहां 50 साल पुराने नीम के पेड़ को काटने का प्रयास किया। हालांकि, लोगों के विरोध के चलते निगम के दस्ते को ​बैरंग लौटना पड़ा।

दरअसल, टोंक रोड स्थित महावीर नगर में एक निजी हॉस्पिटल के सामने एक नीम का पेड़ है, जो करीब 50 साल पुराना है। उक्त पेड़ को ग्रेटर नगर निगम के एक अधिकारी की मिलीभगत से रविवार को काटने का प्रयास किया गया। यह पता चलते ही वार्ड 128 के लोग जमा हो गए। तब तक नीम के पेड़ की कई टहनियों को काटा जा चुका है। हालांकि, बाद में वार्डवासियों के विरोध के चलते पेड़ काटने आए कर्मचारी वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: देखते ही देखते धरती में समा गया डंपर, हाइवे पर बन गया 25 फीट गहरा गड्ढा

जयपुर नगर ग्रेटर के अधिकारी पर लगा ये आरोप

स्थानीय लोगों ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर के एक अधिकारी पर बिना आदेश पेड़ कटवाने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले की जांच करने की मांग की है।

अब तक चार बार पेड़ को हटाने की कोशिश

स्थानीय लोगों ने बताया कि 50 साल पुराने नीम के पेड़ को अ​ब तक चार बार हटाने की कोशिश की जा चुकी है। तेजाब डालकर दो बार पेड़ को सुखाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन, तेजाब युवक्त पुरानी मिट्टी हटाकर नई मिट्टी डालने से पेड़ को बचा लिया। इस मामले में पूर्व में बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब रोबोट उगाएंगे फसल, राजस्थान समेत 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलेगा फायदा

इनका कहना है

हमारी प्रशासन से मांग है कि जयपुर नगर ग्रेटर के अधिकारी इस मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
-सुधीर सोनी, वार्ड अध्यक्ष

Story Loader