देखें फोटोे: कलाकारों के आर्टवर्क में समर वेकेशन के दृश्य और चिटिंयों से बनी बाईक व रोड़ लाइट
जवाहर कला केंद्र की सुरेख और सुकृति आर्ट गैलेरी में लूनाज फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो की ओर से 'एफ-16' ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 16 कलाकारों की करीब 80 पेंटिंग्स डिस्प्ले की गई।