
आत्मनिर्भर महिलाओं को मिली फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग
जयपुर. एक मां जब आर्थिक रूप से पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाती है तो उनकी जिम्मेदारियां कहीं अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में प्राइमरी फर्स्ट एड एवं सीपीआर की जानकारी भी उन्हें होनी चाहिए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर के एक हॉस्पिटल में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ऐसी महिलाओं को फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई जो आर्थिक रूप से पूरी तरह आत्मनिर्भर हैं और पुरुष प्रधान कार्यों को करते हुए महिला सशक्तिकरण की मिसाल दे रही हैं। इस दौरान रुकमणी बिरला हॉस्पिटल के कंसल्टेंट एंड हेड इमरजेंसी डॉ. गौरव भार्गव ने महिलों को प्राइमरी फर्स्ट एड एवं सीपीआर ट्रेनिंग दी। उन्होंने महिलाओं को चोट लगने पर खून बहने से रोकना, उस पर सही तरीके से पट्टी करना, बेहोश होने पर दिया जाने वाला प्राइमरी ट्रीटमेंट की ट्रेनिंग दी। इस ट्रेनिंग सेशन में 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. सुहासिनी जैन ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता वर्किंग प्रोफेशनल में भी काफी बढ़ गई है, इसीलिए फर्स्ट एड एवं सीपीआर की ट्रेनिंग हर महिला को होनी चाहिए।
Published on:
16 May 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
