2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस का मिला नया डीजी, सीनियर IPS अधिकारी का हुआ प्रमोशन; 1 जून से संभालेंगे पदभार

Rajasthan News: राज्य सरकार ने 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification
Senior IPS Anand Srivastava

वरिष्ठ आईपीएस आनंद श्रीवास्तव, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 1 जून 2025 से प्रभावी होगा, जब वर्तमान डीजी हेमंत प्रियदर्शी 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। आनंदश्रीवास्तव जयपुर पुलिस कमिश्नर, कोटा, भरतपुर, और उदयपुर रेंज IG सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

नेतृत्व क्षमता की पहचान

आनंद श्रीवास्तव का पुलिस सेवा में लगभग तीन दशकों का अनुभव रहा है। वे जयपुर पुलिस आयुक्त के रूप में साढ़े चार साल से अधिक कार्यकाल के दौरान अपनी कार्यकुशलता, दृढ़ता और निष्पक्षता के लिए पहचाने गए। मौजूदा समय में वे एडीजी (आर्म्ड बटालियन) के रूप में कार्यरत हैं।

बता दें, उनकी नियुक्ति को न सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय, बल्कि राजस्थान पुलिस के लिए एक प्रेरणादायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। कानून व्यवस्था को लेकर उनकी दूरदर्शिता और अपराध नियंत्रण में अपनाए गए नवाचारों के चलते उन्हें पुलिस महकमे में एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में जाना जाता है।

पुलिस महकमे में खुशी की लहर

गौरतलब है कि आनंद श्रीवास्तव की पदोन्नति की खबर आते ही पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है। सहयोगी अधिकारियों और अधीनस्थों ने उन्हें सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से बधाइयां दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनका अनुभव, ईमानदारी और नेतृत्व राजस्थान पुलिस को नई दिशा देगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्रीवास्तव का कार्यभार 1 जून से प्रभावी होगा। माना जा रहा है कि वे राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ पुलिसिंग में तकनीकी सशक्तिकरण पर भी जोर देंगे।

यह भी पढ़ें : PM मोदी के बीकानेर दौरे पर तकरार: कांग्रेस महासचिव ने भाषण को बताया ‘फिल्मी डायलॉग’, पूछे 4 बड़े सवाल