
आरपीएससी सदस्य कटारा और गिरफ्तार आरोपी शेरसिंह के सम्पर्क का खुलेगा राज?
जयपुर.
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार शेरसिंह आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नजदीकी निकला। अब उनकी नजदीकी के राज खुलेंगे। यह मामले की तफ्तीश कर रही एसओजी के लिए बड़ा सवाल है। उल्लेखनीय है कि मामले की फाइल कुछ दिन पहले ही उदयपुर पुलिस से एसओजी में स्थानांतरित की गई है।
शेरसिंह मीणा को एसओजी ने बुधवार शाम ओडिशा में पकड़ा। आरोपी वहां एक सरकारी बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। तीन दिन पहले सूचना मिलने पर एसओजी की टीम हवाई जहाज से ओडिशा पहुंची। वहां उसे कालाहांडी िजले में पकड़ा। उसे एसओजी टीम गुरुवार शाम हवाई जहाज से जयपुर लेकर पहुंच गई।
भूपेन्द्र के गिरफ्तार होने के बाद लगा सुराग
इसी प्रकरण में भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी के बाद आबू रोड के सरकारी स्कूल में उप प्रचार्य और चौमूं के कालाडेरा स्थित धोला का बास निवासी शेरसिंह मीणा का नाम सामने आया था। उसने भूपेंद्र सारण को एक करोड़ में पेपर बेचा था। सारण को पुलिस पेपर लीक के अन्य मामलों में भी तलाश कर रही थी।
यहां-यहां काटी फरारी
पेपर लीक मामला सामने आने के बाद शेर सिंह दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उज्जैन, ओमकारेश्वर, आगरा होते हुए ओडिशा पहुंचा।
इस टीम ने पकड़ा
एसओजी के एसपी विकास सांगवान व निरीक्षक मोहन पोसवाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र शर्मा, सचिन तिवाड़ी, रामलाल, कांस्टेबल महावीर व हनुमान उसकी तलाश में जुटे थे।
सात न्यायिक हिरासत में अन्य को मिली जमानत
मामले में उदयपुर पुलिस ने एक आरोपी के खिलााफ चालान पेश किया है। इसमें गिरफ्तार आरोपियों में से सात अभी न्यायिक हिरासत में हैं तथा 48 की जमानत हो चुकी है।
वर्जन:-
मामले की फाइल एक दिन पहले ही एसओजी आई है। पहले आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद तफ्तीश आगे बढ़ेगी।
अशोक राठौड़, एडीजी एसओजी
-मामले की तफ्तीश अब जिला पुलिस के पास नहीं है। तफ्तीश एसओजी कर रही है। विकास कुमार, एसपी उदयपुर
शेरसिंह से पूछताछ में इन सवालों का मिलेगा जवाब
- पेपर लीक मामले में उससे आगे की कड़ी कौन है
-शेरसिंह ने भी किसी से पेपर खरीदा या आरपीएससी से लीक करवाया
-उसने भूपेंद्र सारण के साथ ही किन-किन लोगों को पेपर बेचा
- आरोपी को भगाने में कौन लोग शामिल हैं और फरारी के दौरान किस-किस ने मदद की
- पेपर लीक करने के बदले में कितने रुपए प्राप्त किए
Published on:
08 Apr 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
