19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले भाजपा के शाहनवाज..इस्लाम के नाम पर काला धब्बा आईएसआईएस

शाहनवाज हुसैन आए अजमेर। दरगाह की जियारत।

2 min read
Google source verification

image

raktim tiwari

Feb 04, 2016

 Shahnawaz Hussain

Shahnawaz Hussain

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आईएसआईएस इस्लाम के नाम पर धब्बा है। भारत को आतंक मुक्त देश बनाया जाएगा। यहां आतंक की जड़ें नहीं जमने देंगे। हुसैन ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि आतंक को भारत से समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार सख्त व नरम रवैया रखेगी। हिन्दुस्तान बगदादी के उसूलों पर नहीं ख्वाजा अजमेरी के उसूलों पर चलने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए मुसलमानों के लिए भारतीय मुसलमान आदर्श हैं, उन्हें सीखना चाहिए कि भारत में किस तरह दो कौम आपस में मिल-जुलकर रहती हैं।

मौत पर सियासत ठीक नहीं


हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी जहां आग लगी हो, उसमें पेट्रोल डालने का काम करते हैं। हम आग बुझाने जाते हैं। राजनेता का काम तनाव को कम करना है, लेकिन राहुल गांधी तनाव को बढ़ाने के काम में लगे रहते हैं। इन दिनों वे तथाकथित दलित छात्र के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हैदराबाद में जो छात्र मरा है, वह मां भारती का लाल है।

यह पार्टी की अधिकृत लाइन है, जो पीएम ने कही। इस पर राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की ओर से की गई जन्म पूर्व लिंग परीक्षण अनिवार्यता की पैरवी को लेकर किए गए सवाल पर हुसैन ने कहा कि यह मेनका का व्यक्तिगत विचार है। इसे पार्टी के समक्ष रखा जाएगा।
पाकिस्तान हुआ मजबूर


हुसैन ने कहा कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान को पहली बार चर्चा करने पर मजबूर किया गया है। इतने हमले हुए, लेकिन कभी पाकिस्तान के सियासतदान या आर्मी ने बैठकर चर्चा नहीं की, लेकिन इस हमले पर वे बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुपम खैर को वीजा नहीं देने से पाकिस्तान की छवि खराब हुई है। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के सवाल पर हुसैन का कहना था कि वहां साझा सरकार बनाने के लिए इंतजार करेंगे। भाजपा वायदे के अनुसार तैयार है।

अजमेर शामिल है स्मार्ट सिटी में


हुसैन ने कहा कि अजमेर भी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल है। इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


इससे पूर्व शाहनवाज हुसैन ने दरगाह में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे पदाधिकारियों में अब्दुल बारी चिश्ती, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, पार्षद अनीष मोयल, अब्दुल वहीद खान आदि ने उनका स्वागत किया।