30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak : शेर सिंह मीणा खोलेगा पेपर लीक के रिंग मास्टर का राज, कैसे पहुुंचा ओडिशा और किसने की मदद यह भी उगलेगा

RPSC Paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में अब हर खुलासा होगा। इस पेपर लीक का असली रिंग मास्टर कौन है।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC Paper Leak .jpg

RPSC Paper Leak : आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में अब हर खुलासा होगा। इस पेपर लीक का असली रिंग मास्टर कौन है। यह भी जल्द ही साफ हो जाएगा। राजस्थान पुलिस ने इस प्रकरण सबसे प्रमुख राजदार और मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा को राजस्थान पुलिस ने ओडिशा के कालाहांडी से पकड़ लिया है।

राजस्थान एटीएस-एसओजी के प्रमुख अशोक राठौड़ ने बताया कि शेरसिंह मीणा सरकारी बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली और फिर इसकी तस्दीक करते हुए कार्रवाई की और बुधवार शाम को ही सरगना को पकड़ लिया। गुरुवार शाम एसओजी की टीम हवाई जहाज से जयपुर लेकर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : कालाकांड करके कालाहांडी में मजदूरी कर रहा था मास्टरमाइंड शेरसिंह, जानिए दिसंबर 2022 से अब तक कब क्या हुआ

राठौड़ ने बताया कि कि इस पूरे मामले की फाइल एक दिन पहले ही एसओजी आई है। पहले आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद तफ्तीश आगे बढ़ेगी। इसने ही भूपेंद्र सारण को एक करोड़ में पेपर बेंचा था। अब यह पता किया जाएगा कि आखिर मीणा को पेपर कैसे मिला। इसमें कौन कौन शामिल है।

यह भी पढ़ें : RPSC सदस्य के संपर्क में था Paper Leak का मास्टरमाइंड शेर सिंह, अब उगलेगा बड़े आदमी का राज

इन सवालों का जवाब देगा शेर सिंह

दिल्ली से पंजाब होते हुए ओडिशा
राजस्थान पुलिस ने बताया है कि प्राथमिक पूछताछ में सरगना शेर सिंह मीणा ने बताया है कि आरपीएससी पेपर लीक मामला पकड़े जाने के बाद ही वह दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उज्जैन, ओमकारेश्वर, आगरा होते हुए ओडिशा पहुंच गया था। अब पुलिस बताए गए स्थानों पर जाने की तस्दीक भी की जा रही है।