
जयपुर। सिक्किम में चार दिन पहले बादल फटने की घटना के दौरान पानी के तेज बहाव में फंसकर करौली जिले के नादौती उपखण्ड के रलावता खेड़ला गांव निवासी वीर सिपाही शिवकेश गुर्जर शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक छा गया। शहीद के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह शहीद शिवकेश की पार्थिव देह रलावता खेड़ला गांव पहुंचने की संभावना है।
शिवकेश गुर्जर सेना की 420 आर्मी मेडिकल कोर एएमसी लखनऊ में वर्ष 2018 में भर्ती हुए थे। शिवकेश से मंगलवार रात परिजनों की फोन पर बात हुई थी। तब उन्होंने बताया था यहां सब ठीक है। शहीद के चचेरे भाई रमेश चंद गुर्जर ने बताया कि बुधवार को बादल फटने से अचानक आए पानी के तेज बहाव में सेना की गाड़ी में सो रहे शिवकेश सहित अन्य जवान बह गए थे। शिवकेश का शव सिक्किम से करीब छह सौ किलोमीटर दूर बांग्लादेश की सीमा में बंगाल की खाड़ी के पास शव बरामद हुआ है। शहीद शिवकेश के तीन वर्ष का एक पुत्र है।
परिजनों में मचा कोहराम
शिवकेश के शहीद होने की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी कृष्णा देवी सहित अन्य परिजन बेहाल हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। शहीद शिवकेश दो भाई है। छोटा भाई अजीत भी सेना में जाने की तैयारी में जुटा हुआ है। शहीद के पिता हवलदार लेखराज पूर्व सैनिक हैं।
रविवार को पैतृक गांव में होगी अन्त्येष्टी
शहीद की पार्थिव देह शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां उन्हें पुष्प चक्र अर्पित किए गए। यहां से पार्थिव देह उनके पैतृक गांव भेजी जाएगी। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रभारी कर्नल आलोक शाह ने बताया कि शहीद शिवकेश गुर्जर की रविवार को उनके पैतृक गांव रलावता खेड़ला में सैन्य सम्मान से अन्त्येष्टी की जाएगी। इधर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा खेड़ला गांव से रलावता गांव तक जेसीबी की मदद से सड़क के दोनों और बबूल की झाडिय़ों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। सड़क को ठीक कराया जा रहा है। गड्ढों को भरवाया जा रहा है।
Published on:
07 Oct 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
