
Jaipur News: शहर के कोतवाली थाना इलाके में छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर में शनिवार को घुसे एक बदमाश को टोकना मंदिर महंत और सेवादार को भारी पड़ गया। नशे में धुत बदमाश ने दोनों की डंडे से पिटाई कर दी और पूरे परिसर में घी फैला दिया। मारपीट में महंत और सेवादार के सिर में गंभीर चोट आई हैं। पीड़ितों की चीखें सुनकर आस-पास के लोगों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर, महंत और सेवादार पर हमले के बाद हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। आरोपी चोरी करने की नीयत से मंदिर में घुसा था। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लखन सिंह यादव (22) बिहार के बक्सर का रहने वाला है। वह बजाज नगर स्थित विवेक विहार में रहता है। मंदिर महंत नंदकिशोर शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि शाम सवा 4 बजे आरती के लिए वे मंदिर पहुंचे ही थे तभी एक युवक घुस आया।
जब उन्होंने आने का कारण पूछा तो उसने स्टील की चरी में रखा घी उठाकर पीड़ित व सेवादार बलराम दास त्यागी पर हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी ने दोनों पर डंडे से हमला किया। आरोपी ने पूरा घी मंदिर परिसर में फैला दिया। मारपीट में महंत और सेवादार का सिर फट गया और दांत टूट गए। सिर फटने से महंत नंद किशोर के आठ टांके आए हैं। सेवादार के सिर में भी चोट लगी है।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने मंदिर में हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दुबारा नहीं हो।
Updated on:
06 Oct 2024 09:41 am
Published on:
06 Oct 2024 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
