शहर के सिटी थाना क्षेत्र के चांगगेट रोड पर महज डेढ़ घंटे के भीतर चोरों ने शनिवार तड़के चार दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों से साठ लाख से अधिक का सामान समेट कर ट्रक में ले गए।
शहर के सिटी थाना क्षेत्र के चांगगेट रोड पर महज डेढ़ घंटे के भीतर चोरों ने शनिवार तड़के चार दुकानों को निशाना बनाया। चोर दुकानों से साठ लाख से अधिक का सामान समेट कर ट्रक में ले गए।
उन्होंने पहली वारदात पुलिस चौकी से महज साठ मीटर की दूरी पर ही कर डाली। चोरों चांग गेट स्थित एक मोबाइल शॉप से कीमती मोबाइल फोन ले गए।
इसके बाद उन्होंने हैंडलूम शोरूम, म्यूजिक शॉप और पेंट की दुकान को निशाना बनाया। इन वारदातों को 5-6 युवकों ने अंजाम दिया।