
Snow Leopard : हिम तेंदुए की गिनती शुरू, संख्या दोगुनी करने की योजना
हिम तेंदुए की गिनती शुरू, संख्या दोगुनी करने की योजना
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हिम तेंदुओं की गणना के लिए सदस्य देशों के बीच एक प्रोटोकॉल तय किया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार गणना पूरी हो जाने के बाद दुनिया में हिम तेंदुओं की आबादी को दोगुना करने की योजना है।
अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस के अवसर पर ग्लोबल स्नो लियोपार्ड एंड इको सिस्टम प्रोटेक्शन (जीएसएलईपी) की चौथी स्टीयरिंग समिति की बैठक में जावड़ेकर ने कहा कि हिम तेंदुओं की अधिकतम आबादी मंगोलिया और चीन में है। बाघों की गिनती में भारत की सफलता का उदाहरण देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि यह अभ्यास 20 साल पहले तक कठिन था, लेकिन अब भारत ने इसे पूरा कर लिया है।
भारत में सर्वाधिक बाघ
जावड़ेकर ने कहा कि भारत में बाघों की जनसंख्या 2,967 तक पहुंच गई है, यह विश्व में बाघों की आबादी का 77 प्रतिशत है। भारत में 500 शेरों, 30 हजार हाथियों और 2500 एकल सींग वाले गैंडों के साथ एक अच्छी इकोलॉजी है।
अन्य देशों से मदद
जावड़ेकर ने हिम तेंदुओं के बारे में कहा कि हमें विश्वास है कि एक बार प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिए जाने पर यह गिनती में सभी देशों की मदद करेगा। उसके बाद वे आने वाले दशक में हिम तेंदुओं की आबादी को दोगुना करने का प्रयास कर सकते हैं
Published on:
23 Oct 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
